नई दिल्ली:राजधानी में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला था, जिससे विभिन्न घटनाओं में लोगों की मौत होने की बात सामने आई थी. इसी कड़ी में दिल्ली के ओखला अंडरपास में जलभराव के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान 60 वर्षीय दिग्विजय चौधरी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को बुजुर्ग के डूबने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उधर स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि अंडरपास में जलभराव को लेकर कई बार एलजी को पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.