रामानुजगंज के जलकेश्वर पहाड़ी के पास मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस - Balrampur police in action - BALRAMPUR POLICE IN ACTION
रामानुजगंज के जलकेश्वर पहाड़ी के पीछे फांसी के फंदे पर एक बुजुर्ग का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा.
जलकेश्वर पहाड़ी के पीछे एक बुजुर्ग का शव मिला (ETV BHARAT)
बलरामपुर: बलरामपुर के रामानुजगंज शहर के नजदीक जलकेश्वर पहाड़ी के पीछे एक बुजुर्ग का शव रविवार को मिला. बुजुर्ग की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सबसे पहले रविवार दोपहर को ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पंचनामा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
सोमवार से बुजुर्ग था लापता: जिस बुजुर्ग का शव मिला है वह सोमवार से लापता था. परिजनों ने रामचंद्रपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मृत बुजुर्ग की पहचान ओरंगा के महावीर सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस इस केस में कई एंगल से जांच कर रही है. हत्या और आत्महत्या दोनों पहलू से पुलिस इस केस की तफ्तीश में जुट गई है. अब तक पुलिस की टीम को कोई सफलता इस केस में नहीं मिली है.
सोमवार से बुजुर्ग था लापता (ETV BHARAT)
"मेरे पिता महावीर सिंह बीते सोमवार से गायब थे. दो दिनों तक हमने उन्हें खोजा लेकिन उनका पता नहीं चला. इसके बाद हमने रामचंद्रपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. आज रविवार को लूर्गी गांव के एक व्यक्ति ने हमें सूचना दी कि मेरे पिताजी का शव जलकेश्वर पहाड़ी के पीछे फांसी पर लटका हुआ है. उसके बाद हमने मौके पर जाकर देखा और पुलिस को सूचना दी": महेंद्र सिंह, मृतक महावीर सिंह के बेटे
घटना पर पुलिस ने क्या कहा ?: इस घटना पर रामानुजगंज पुलिस की तरफ से भी जानकारी दी गई है. रामानुजगंज थाने के सब इंस्पेक्टर निर्मल राजवाड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि जलकेश्वर पहाड़ी के पीछे एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. जिसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर बारीकी से जांच करते हुए मर्ग कायम कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. हम सभी पहलू से इस केस की जांच कर रहे हैं.