राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर पर सो रहे छोटे भाई के परिवार पर फेंका एसिड, हमले में 2 बच्चों समेत 4 लोग झुलसे, बीकानेर में इलाज जारी - Acid Attack in Bikaner

बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को सोते हुए छोटे भाई और उसके परिवार पर बड़े भाई ने तेजाब फेंक दिया. इस एसिड अटैक में दो बच्चों समेत 4 लोग झुलस गए. हमले में जख्मी लोगों का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है.

Acid Attack in Bikaner
बीकानेर में एसिड अटैक (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 10:22 AM IST

बीकानेर में एसिड अटैक (वीडियो : ईटीवी भारत)

बीकानेर. बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने ही छोटे भाई और उसके सोते हुए परिवार पर तेजाब फेंक दिया. अचानक हुए इस एसिड अटैक से पूरा परिवार घबरा गया. इस घटना में छोटे भाई और दो बच्चों सहित एक महिला झुलसी है. अचानक देर रात हुए इस घटनाक्रम के बाद पीड़ित परिवार ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. नोखा अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें बीकानेर रेफर किया गया, जहां चारों का पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.

नोखा के मंडी कर्मचारी कॉलोनी निवासी अशोक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रात को सो रहा था. अचानक इस दौरान शरीर पर कुछ जलने सा महसूस हुआ. एक बार तो उसे लगा कि शायद फ्रिज पर रखा दूध गिर गया है, लेकिन जब पत्नी और बच्चे भी जोर से चिल्लाए तो उसे पूरा माजरा समझ में आया. उन्होंने बताया कि खिड़की से उसके बड़े भाई ने किसी बर्तन में भरा तेजाब चारों पर डाल दिया. इसके बाद चारों घर के बाहर आकर परिवार के दूसरे सदस्यों को जगाया. बाद में नोखा अस्पताल में भर्ती हुए लेकिन वहां से प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें पीबीएम रेफर कर दिया गया. अशोक और उसके बच्चों के शरीर पर कई जगह तेजाब गिरा हुआ है तो वहीं पत्नी ज्यादा झुलसी है.

इसे भी पढ़ें-छात्रा ने पानी समझकर इस्तेमाल कर लिया एसिड, गंभीर रूप से घायल - ICFAI STUDENT INJURED

बताया जा रहा है कि पूरा मामला आपसी विवाद का है, जिसके चलते भाई ने भाई के परिवार पर इस तरह एसिड अटैक किया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पीबीएम अस्पताल में पुलिस पहुंची. प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकडे ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर भाइयों के आपसी विवाद का मामला है. पीड़ित पक्ष की ओर से फिलहाल बयान दर्ज नहीं हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details