बलौदाबाजार:पारिवारिक विवाद और शराब के नशे में पलारी गांव में युवक की हत्या हो गई. पुलिस ने हत्या के जुर्म में बड़े भाई को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स पर आरोप है कि उसने अपने छोटे भाई की पत्थर मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
बलौदाबाजार में जिगर के टुकड़े का कत्ल, शराब ने बुझा दिया घर का चिराग - brother killed younger brother - BROTHER KILLED YOUNGER BROTHER
पलारी थाना इलाके के रसौटा गांव में बडे भाई ने छोटे भाई का कत्ल कर दिया. पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों भाईयों में लंबे वक्त से पारिवारिक विवाद चल रहा था. हत्या वाले दिन भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 30, 2024, 4:44 PM IST
बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट:पुलिस के मुताबिक दोनों भाईयों के बीच लंंबे वक्त से विवाद चल रहा था. घटना वाले दिन भी दोनों भाईयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई को पत्थर से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. हत्या के वक्त मृतक नशे में था लिहाजा वो अपनी जान नहीं बचा पाया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब के नशे में छोटा भाई रोज झगड़ा किया करता था. रोज रोज होने वाले झगड़े से वो परेशान था.
मृतक पर बड़े भाई ने लगाया आरोप:पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि छोटा भाई हमेशा उसके परिवार से उलझता रहता था. हद तो तब हो गई जब वो उसकी पत्नी से भी मारपीट की कोशिश करने लगा. छोटे भाई की इस हरकत से बड़ा भाई काफी नाराज था. पुलिस के मुताबिक छोटा मृतक छोटा भाई रायपुर में रहता था. कुछ दिनों से वो गांव आकर रहने लगा था. शराब का आदि होने के चलते वो हर दिन लड़ाई झगड़ा किया करता था.