करौली.सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को करौली जिले के सपोटरा इलाके के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने 'हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम' के तहत पौधारोपण किया. साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अब जनअभियान बन गया है. यह अभियान उनका प्रकृति की सेवा करने और मां के प्रति सम्मान का भाव दर्शाता है. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश में भी ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’ प्रारम्भ कर इस वर्ष 7 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है. हरियाली तीज के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधे लगाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत पौधे जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करे. हरियाली तीज के अवसर पर प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण के तहत सम्पूर्ण राजस्थान में 75वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया है. इस अभियान की सफलता से विकसित राजस्थान का सपना भी साकार होगा.
युवाओं के सपने को रौंदने वालों को नहीं छोड़ेंगे :मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि पेपरलीक से किसान के बेटे और युवाओं के सपनों को रौंदने वालों के खिलाफ हमारी सरकार निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है. सरकार इस वर्ष 1 लाख पदों पर भर्तियां करेगी. वहीं 5 वर्ष में 4 लाख नौकरियां युवाओं को देगी, जिससे युवा अपने परिवार का सहारा बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों को 6 हजार रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि दी जा रही है. भाजपा सरकार ने भी अपना वादा पूरा करते हुए किसान सम्मान निधि में 2 हजार की बढ़ोतरी की है. पहली किश्त के रूप में 1 हजार रुपये सीधे किसानों के खातों में जमा कराए गए हैं. गेहूं पर मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी बढ़ाया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को बढ़ाकर 1150 रुपये किया गया है.
सपोटरा के विकास को बजट घोषणाओं से मिली गति :मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में सपोटरा क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों सौगातें दी गई हैं. विकास कार्यों के तहत सलेमपुर से सड़क निर्माण हाईलेवल ब्रिज का निर्माण, सडकों का चौड़ाइकरण, कैलादेवी आस्थाधाम के बाइपास का चौड़ाइकरण, मिसिंग लिंक ग्रामीण बाइपास रोड लेदिया मोड से बालाजी घाटी गंगापुर रोड एनएच 23 तक का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत, उप जिला अस्पताल मंडरायल में भवन निर्माण कार्य, कुडगांव पशु चिकित्सालय का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, विभिन्न विद्यालयों में मरम्मत सहित नवीन भवन निर्माण के कार्य करवाये जाएंगे. साथ ही, कुडगांव में 132 केवी जीएसएस का निर्माण, सपोटरा में बस स्टैंड संबंधी विकास कार्य भी करवाया जाएगा.