कैमूर: बिहार के कैमूर में एक महीने के रोजा के बाद गुरुवार को भभुआ मोहनिया सहित सभी जगहों पर ईद की नमाज अदा की गई, जिसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई भी दी गई. वहीं, नमाज अदा करने के बाद नमाजियों द्वारा देश में अमन, चैन, सुख और समृद्धि के लिए दुवाएं मांगी गई.
देश की हिफाजत के लिए मांगी दुआ:वहीं, इस दौरान लोकसभा चुनाव में सभी को मतदान के दिन बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश पूरे आवाम को देने का काम किया है. इस संबंध में मोहनिया के रहने वाले नमाजी खुर्शीद अकरम उर्फ असलम ने बताया कि आज ईद के मौके पर सभी ने भारत मुल्क के हिफाजत के लिए भी दुवाएं मांगी गई है.
ईदगाह में नमाज़ पढ़ने पहुंचे सभी: उन्होंने कहा कि ईद एक बहुत बड़ा त्योहार है जिसमें कोई अमीर गरीब नहीं होता. सभी मस्जिद आकर एक जगह ईदगाह में नमाज़ पढ़ते है. यहां सभी लोग लोग एक साथ ईद का नमाज पढ़ने के बाद सभी को बधाई देते हैं. इसके साथ ही ईद के मौके पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा भी ईद की बधाई दी जाती है, जो देखकर एक भाईचारा महसूस होता है.