लातेहारःकभी नक्सलियों के गढ़ कहलाने वाले बूढ़ापहाड़ का इलाका वर्तमान समय में नक्सलियों के चंगुल से मुक्त हो चुका है. अब यहां बूढ़ापहाड़ एक्शन प्लान के तहत ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना धरातल पर उतारी जा रही हैं. नक्सलियों के चंगुल से बूढ़ापहाड़ के इलाके को मुक्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने जिस उत्साह और लगन से बूढ़ापहाड़ से नक्सलियों को खदेड़ने का काम किया और यहां रहने वाले ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया है वह अपने आप में एक मिसाल बन गया है.
दो वर्ष पहले तक बूढ़ापहाड़ इलाके में था नक्सलियों का वर्चस्व
दरअसल, 2 वर्ष पूर्व तक बूढ़ापहाड़ के अलावा लातेहार जिले के इलाकों में नक्सलियों का वर्चस्व काफी अधिक था. पूर्व में नक्सली हिंसक घटनाओं को अंजाम देकर बूढ़ापहाड़ के इलाके में शरण लेते थे. जिले से नक्सलियों को खदेड़ने और उन्हें कमजोर करने के लिए पुलिस के समक्ष बूढ़ापहाड़ को नक्सल मुक्त बनाने की चुनौती थी. इसी बीच पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के निर्देश के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने गत दो वर्ष पूर्व ऑपरेशन ऑक्टोपस चलाकर लातेहार जिले के हिस्से में आने वाले बूढ़ापहाड़ को नक्सल मुक्त बनाने का कार्य आरंभ किया था.
लातेहार एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में चलाया गया था ऑपरेशन ऑक्टोपस
पहले तो यह कार्य काफी चुनौती पूर्ण लग रहा था, लेकिन एसपी ने सफल रणनीति के तहत कार्य करते हुए नक्सलियों के खिलाफ अभियान आरंभ किया. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों का सहयोग भी पुलिस को मिलने लगा. ग्रामीणों का सहयोग मिलने के बाद पुलिस का उत्साह बढ़ा और नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हुआ. लगभग 1 वर्ष के कड़े परिश्रम के बाद बूढ़ापहाड़ से नक्सली भागने को मजबूर हो गए. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस दौरान ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराने की पहल की थी.
नक्सलियों के लिए पतन का साल रहा 2022-23
लातेहार जिले में वर्ष 2022-23 नक्सलियों के लिए पतन का वर्ष साबित हुआ.पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन की सटीक सूचना तंत्र और उस पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के कारण नक्सलियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. बूढ़ापहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए बड़े अभियान का असर जिले के अन्य क्षेत्रों में भी दिखा. पुलिस की कार्रवाई के कारण इस दो वर्ष में कुल 140 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें कई नक्सली बूढ़ापहाड़ के एरिया में सक्रिय थे.
पुलिस की कार्रवाई के बाद कई नक्सलियों ने किया था सरेंडर
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा की जा रही त्वरित कार्रवाई से नक्सलियों में भय का भी आलम देखा गया. इसी का परिणाम रहा कि कुल 9 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने इस दौरान नक्सलियों के हथियार भी बरामद किए. इनमें कुल 80 से अधिक विभिन्न प्रकार के हथियार ,1300 से अधिक गोलियां समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे.