ठंड का सब्जी मंडीयों पर दिख रहा असर नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त है. एक तरफ जहां ट्रेन लेट हो रही हैं वहीं फ्लाइट्स की उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस कड़ाके की ठंड का असर दिल्ली में सब्जी मंडियों पर भी पड़ रहा है. जहां ठंड के कारण कई सब्जियों के रेट में इजाफा हुआ है, वहीं कई सब्जियों के दाम कम भी हैं. वहीं ठंड की वजह से ग्राहकों की कमी से मंडी के सब्जी विक्रेता जूझ रहे हैं.
सब्जी विक्रेता इंद्रजीत ने बताया कि ठंड के कारण सब्जियों पर असर पड़ा है. कई सब्जियों के कीमतों में उछाल देखा जा रहा है जिसका कारण ठंड है.दरअसल ठंड के कारण सामान लाने वाली गाड़ियां काम आ पा रही हैं और खेतों में भी फसल की कम उपज है. क्योंकि किसान खेतों में ठंड के कारण कम जा पा रहा है. साथ ही सब्जियों की कम बिक्री हो रही है.
ये भी पढ़ें :राजधानी में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल
सब्जी खरीददार मनीष ने बताया कि ठंड के कारण कई सब्जियों के रेट हाई हैं. क्योंकि ठंड ज्यादा बढ़ी हुई है.सब्जी विक्रेता अनिल गुप्ता ने बताया कि ठंड के कारण सब्जियों की कीमत बढ़ी हुई है. सबसे अधिक कीमत लहसुन की है जो प्रति किलो 300 के ऊपर बिक रहा है इसके अलावा अदरक 130 140 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.आलू ₹10 किलो,प्याज ₹30 किलो,टमाटर 20से ₹25 प्रति किलो, गोभी ₹30 किलो, मटर ₹30 किलो, बिंस 50 से 60 रुपए किलो बिक रही है.
वही सब्जी खरीदने वाली महिला सुरेंद्र कौर ने बताया की सब्जियां काफी महंगी बिक रही है. सब्जी विक्रेता शांति देवी ने बताया कि ठंड के कारण सब्जियां कम बिक रही है जो माल ला रहे हैं वह खराब हो रहा है जिससे हमारा नुकसान हो रहा है सब्जी मंडी में ग्राहकों की कमी है.वही आवाजाही करने में गाड़ियों को भी कोहरे के कारण दिक्कत हो रही है
ये भी पढ़ें :राजधानी में आज मौसम रहेगा साफ लेकिन ठंड से नहीं मिलेगी राहत