हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद हरियाणा में एक्शन, सील किए जा रहे बेसमेंट में चलने वाले शिक्षण संस्थान - Faridabad Basement Coaching Sealed - FARIDABAD BASEMENT COACHING SEALED

Faridabad Basement Coaching Sealed: दिल्ली की कोचिंग में यूपीएससी की तैयारी कर रहे 3 अभ्यर्थियों की मौत के बाद हरियाणा में भी प्रशासन एक्शन में आ गया है. हरियाणा में बेसमेंट में चल रहे शिक्षण संस्थानों को सीज करने की कार्रवाई चल रही है.

Faridabad Basement Coaching Sealed
कोचिंग को सील करते प्रशासन के कर्मचारी (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 2, 2024, 4:10 PM IST

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद हरियाणा में एक्शन (वीडियो- ईटीवी भारत)

फरीदाबाद: दिल्ली में IAS कोचिंग के बेसमेंट में बारिश के पानी में डूबकर 3 छात्रों की मौत से सबक लेते हुए हरियाणा में भी प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम कमिश्नर के आदेश के बाद फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में चल रहे कोचिंग संस्थानों को सील किया जा रहा है. शुक्रवार को भी बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक के पास दो कोचिंग सेंटर को सील किया गया.

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 7 कोंचिंग सेंटर को अब तक सील किया जा चुका है. ये सभी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में चलाये जा रहे थे. शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने दो कोचिंग सेंटर पर सीलिंग की कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक इन कोचिंग सेंटर संचालकों के पास बेसमेंट में शिक्षण संस्थान चलाने को लेकर कानूनी दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद इन्हें सील कर दिया गया.

बल्लभगढ़ नगर निगम के एसडीओ विनोद कुमार ने कहा कि जहां भी कोई कोचिंग सेंटर बेसमेंट में संचालित किया जा रहा है, उन्हें उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद सील किया जा रहा है. यह कार्रवाई पिछले 4 दिन से की जा रही है. नगर निगम कमिश्नर का आदेश है कि बेसमेंट में चलने वाले सभी संस्थानों की सुरक्षा और कानूनी मानक जांच जायें. अगर ये कोचिंग सेंटर ये मानक पूरा नहीं करते तो उन्हें तुरंत सील किया जाये.

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को यूपीएससी की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 2 लड़की और एक लड़का शामिल था. इस हादसे के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया. कोचिंग के सीईओ को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी संस्थानों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई. इसी को देखते हुए हरियाणा में भी प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बेसमेंट हादसे के बाद एक्शन में फरीदाबाद प्रशासन...कोचिंग सेंटर, स्पा किए गए सील
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में दिखा दिल्ली वाला "सीन", बेसमेंट में रीडिंग रूम चला रहे थे कई कोचिंग संस्थान
ये भी पढ़ें- कोचिंग सेंटर हादसे पर धर्मेंद्र प्रधान की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री?

ABOUT THE AUTHOR

...view details