पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एक बार फिर से कहा है कि शिक्षकोंके ट्रांसफर को लेकर 30 सितंबर से पहले नियमावली हम लोग बना देंगे. सुनील कुमार ने कहा कि कैबिनेट की इसमें कोई जरूरत नहीं है, विभागीय स्तर पर ही हो जाएगा. कैबिनेट में पोस्ट सेंक्शन और कहां पोस्टिंग करनी है, वह तय होता है. लेकिन ट्रांसफर का मामला विभागीय स्तर पर होता है.
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि 30 सितंबर तक हम लोग शिक्षकों के ट्रांसफर की नियमावली तैयार कर लेंगे. अभी 25 सितंबर ही है. 30 सितंबर से पहले हम लोग तैयार कर लेंगे. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह भी कहा कैबिनेट से अनुकंपा के मामले की भी स्वीकृति मिल चुकी है.
"6000 अनुकंपा के मामले हैं जिसकी कैबिनेट से स्वीकृति मिली है. हम लोग उस पर भी काम कर रहे हैं. अनुकंपा के लिए जो कैंडिडेट हैं, उनका कैसे हम लोग बेहतर इस्तेमाल कर सकें उसको भी हम लोग देख रहे हैं. अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति को लेकर लंबे समय से शिक्षकों की मांग थी तो वहीं ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी शिक्षक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं."- सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार