बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुशखबरी! '30 सितंबर तक शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी हो जाएगी तैयार,' शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान - transfer policy for Bihar teachers

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी को लेकर शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिनों में इस संबंध में रिपोर्ट मिल जाएगी. 30 सितंबर तक हम इस पॉलिसी को मंजूरी दे देंगे. कैबिनेट से अनुकंपा के मामले की भी स्वीकृति मिल चुकी है.

TRANSFER POLICY FOR BIHAR TEACHERS
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2024, 4:58 PM IST

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एक बार फिर से कहा है कि शिक्षकोंके ट्रांसफर को लेकर 30 सितंबर से पहले नियमावली हम लोग बना देंगे. सुनील कुमार ने कहा कि कैबिनेट की इसमें कोई जरूरत नहीं है, विभागीय स्तर पर ही हो जाएगा. कैबिनेट में पोस्ट सेंक्शन और कहां पोस्टिंग करनी है, वह तय होता है. लेकिन ट्रांसफर का मामला विभागीय स्तर पर होता है.

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि 30 सितंबर तक हम लोग शिक्षकों के ट्रांसफर की नियमावली तैयार कर लेंगे. अभी 25 सितंबर ही है. 30 सितंबर से पहले हम लोग तैयार कर लेंगे. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह भी कहा कैबिनेट से अनुकंपा के मामले की भी स्वीकृति मिल चुकी है.

शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान (ETV Bharat)

"6000 अनुकंपा के मामले हैं जिसकी कैबिनेट से स्वीकृति मिली है. हम लोग उस पर भी काम कर रहे हैं. अनुकंपा के लिए जो कैंडिडेट हैं, उनका कैसे हम लोग बेहतर इस्तेमाल कर सकें उसको भी हम लोग देख रहे हैं. अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति को लेकर लंबे समय से शिक्षकों की मांग थी तो वहीं ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी शिक्षक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं."- सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार

अटका हुआ है मामला:बिहार में 1 लाख 87 हजार नियोजित शिक्षक को नई पोस्टिंग और राज्य कर्मियों को दर्जे का इंतजार है. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर शिक्षा विभाग ने 3 सदस्य अधिकारियों की एक हाई लेवल कमेटी 1 जुलाई को बनाई थी. 15 जुलाई तक कमेटी को रिपोर्ट देनी थी और ट्रांसफर पॉलिसी 31 जुलाई तक फाइनल कर लेनी थी, लेकिन अभी भी सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों को नई पोस्टिंग और राज्य कर्मी के दर्जा का इंतजार है.

ये भी पढ़ें

1.87 लाख नियोजित शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी बनी 'बीरबल की खिचड़ी', सरकार के रवैये से टीचर क्षुब्ध - Niyojit Shikshak

ABOUT THE AUTHOR

...view details