पटना :शिक्षा विभाग स्थानांतरण नियमावली जारी होने के बाद उसपर काम शुरू कर दिया है. शिक्षा मंत्री ने आज एक बार फिर से कहा कि दिसंबर में सभी शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी. शिक्षकों के तबादले को लेकर शिक्षक संघ की शंका पर कि 'पैसे का लेनदेन होगा',इसपर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा इसके बारे में पहले ही जानकारी दी जा चुकी है.
''हम लोग सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहे हैं. मैन्युअल कुछ भी नहीं होगा. शिक्षक जो 10 ऑप्शन देंगे. सॉफ्टवेयर के माध्यम से उस पर निर्णय होगा. सभी साक्षमता पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. सभी सरकारी शिक्षक होंगे और दिसंबर तक सभी की ज्वाइनिंग हो जाएगी.''-सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार
'पुलिस में अभी भी जिले में नियुक्ति नहीं, शिक्षकों को मिलेगा लाभ' :शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि पुलिस में 30% महिलाएं हैं, लेकिन उनकी नियुक्ति जिले में नहीं होती है. हालांकि शिक्षा विभाग में हम लोगों ने शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बिहार में 1.87 लाख साक्षमता पास शिक्षकों की दिसंबर तक नियुक्ति की जानी है. फिलहाल इन्हें ही अभी ट्रांसफर पोस्टिंग नीति का लाभ मिलेगा.
''सभी शिक्षकों को 10 विकल्प देने होंगे. शिक्षक सरकार के स्थानांतरण पॉलिसी के तहत अपने जिले में भी अब ट्रांसफर करा सकेंगे. शिक्षकों का ट्रांसफर अब हर 5 साल पर होगा. उन शिक्षकों को ज्यादा फायदा होगा जो पति-पत्नी दोनों शिक्षक हैं. यदि कोई शिक्षक किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है या शिक्षक दिव्यांग है तो इससे संबंधित आवेदन मिलने पर उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.''-सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री