हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने शिक्षा का बेड़ा गर्क किया, रैंकिंग में हिमाचल पहुंच गया था 18वें स्थान पर- रोहित ठाकुर - Rohit Thakur on BJP - ROHIT THAKUR ON BJP

Rohit Thakur on Education System in Himachal: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा का बेड़ा गर्क हुआ था. जिससे गुणात्मक शिक्षा के मामले में हिमाचल की रैंकिंग देश भर में 18वें स्थान पर पहुंच गई थी. अब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाया जा रहा है.

ROHIT THAKUR ON BJP
ROHIT THAKUR ON BJP

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 5:49 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने विपक्षी दल भाजपा पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा का बेड़ा गर्क हुआ था. जिससे गुणात्मक शिक्षा के मामले में हिमाचल की रैंकिंग देश भर में 18वें स्थान पर पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पिछले करीब डेढ़ वर्ष में अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं आरंभ की, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार आ रहा है.

प्रदेश में टीचर्स की भर्ती

रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार व्यावसायिक शिक्षा में सुधार के लिए भी निरंतर प्रयास कर रही है, ताकि युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर मिल सकें. रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग में 7000 से अधिक जेबीटी, टीजीटी, पीजीटी और कॉलेज लेक्चरर के पद सीधी भर्ती और बैचवाइज के आधार पर भर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए सभी स्तर के स्कूलों में संसाधनों के सांझे प्रयोग के लिए स्कूल क्लस्टर योजना भी आरंभ की गई है.

6 हजार प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी क्लासेस

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में इसी सत्र से पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू कर दी गई है. प्रदेश के 6000 से अधिक प्राइमरी स्कूलों में प्री नर्सरी की कक्षाएं शुरू की गई हैं, जिसके लिए नर्सरी टीचर के पद सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. अब जल्द ही प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से एक-एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है. यह स्कूल आने वाले समय में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे.

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होंगे 850 स्कूल

रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अध्यापकों को विदेशी दौरों पर भेजा जा रहा है, ताकि वे वहां जाकर शिक्षा क्षेत्र में प्रदान की जा रहे मानकों एवं विधि बारे में सीख सकें और शिक्षा के क्षेत्र में यहां और सुधार लाया जा सके. रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार ने साल 2024-25 में प्रदेश के 850 स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है. इन शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों के सभी स्वीकृत पदों को भरने के साथ-साथ स्मार्ट क्लासरूम और अन्य सुविधाएं आरंभ की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: 'महिलाओं की ₹1500 पेंशन रुकवाने जयराम पहुंचे चुनाव आयोग, अब मातृ शक्ति के श्राप से बचने के लिए बोल रहे झूठ'

ABOUT THE AUTHOR

...view details