भरतपुर.प्रदेश के पंचायती राज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को भरतपुर के दौरे पर रहे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान दिलावर ने कहा कि प्रदेश के मदरसे भी आम शिक्षा के मंदिर की तरह ही हैं. इसलिए हमारी प्लानिंग है कि मदरसों का संचालन भी आम विद्यालयों की तरह ही हो. साथ ही जरूरत पड़ने पर शिक्षकों की भर्ती भी कराई जाएगी. वहीं, यूसीसी बिल को लेकर उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में लागू होना चाहिए. एक साथ रहना है तो एक ही कानून से हांके जाएंगे. दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार सुबह शहर के सिविल लाइंस स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे थे. यहां उन्होंने विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार किया. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को पूरे राजस्थान में करोड़ों की संख्या में एक साथ सूर्य नमस्कार कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा.
मदरसों में रामायण पढ़ाने के सवाल पर ये बोले दिलावर :उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के तर्ज पर मदरसों में रामायण पढ़ाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हमारी प्लानिंग है कि प्रदेश के सभी मदरसे आम विद्यालयों की तरह संचालित होने चाहिए. ये भी आम शिक्षा के मंदिर की तरह ही हैं. उन्होंने कहा कि जरूर हुई तो शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी, लेकिन जरूरत नहीं हुई तो भर्ती नहीं होगी, क्योंकि कई जगहों पर ऐसा भी देखने को मिला है कि उर्दू पढ़ाने वाले शिक्षक तो हैं, लेकिन पढ़ने वाला कोई नहीं है.
इसे भी पढ़ें -शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- कांग्रेस ने रोका गांवों का विकास, अब अधिकारी हो जाएं सावधान
शिक्षकों के तबादलों को लेकर होगी समीक्षा :शिक्षकों के तबादलों से रोक नहीं हटाने के सवाल पर मंत्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती जिला वाइज मैरिट पर हुई थी, जिसमें शिक्षकों ने संबंधित जिलों में नियुक्ति पर सहमति जताई थी. अब शिक्षक तबादले की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल गहनता से विचार विमर्श करेगा और उसके फायदे नुकसान को लेकर समीक्षा की जाएगी. यदि सकारात्मक विचार सामने आते हैं तो निश्चित ही तबादले किए जाएंगे.