जयपुर.राजस्थान के पारंपरिक हरियाली तीज के मौके पर आगामी 7 अगस्त को शिक्षा व पंचायती राज विभाग पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस दिन प्रदेशवासी एक साथ 'एक पेड़ मां के नाम' का पौधा लगाएंगे. वहीं, प्रदेश में करोड़ों पौधे लगाए जाएंगे. इसमें आम लोगों को भी पौधे लगाने का टारगेट दिया गया है. साथ ही बाइक चालक को 5 पौधे, कार मालिक को 10 पौधे, ट्रक-बस मालिक को 20 पौधे और घर में एसी है तो 50 पौधे लगाने होंगे. इससे राजस्थान में एक कीर्तिमान बनेगा. वहीं, 200 पौधे लगाने पर उनकी सुरक्षा, देखभाल और पानी पिलाने के लिए नरेगा के जरिए एक श्रमिक को नियुक्त किया जाएगा.
जाने किसे दिया गया कितना लक्ष्य :इस अभियान की सफलता के लिए समाज के विभिन्न वर्गों को वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया है. मोटरसाइकिल धारक 5 पौधे, कार धारक 10 पौधे, ट्रेक्टर धारक 15 पौधे, ट्रक/बस धारक 20 पौधे लगाएंगे. पीएम आवास योजना के लाभार्थी 5 पौधे, स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थी 5 पौधे, वन अधिकार योजना के लाभार्थी 5 पौधे, राशन प्राप्त करने वाले 10 पौधे, जिनके घर में एसी लगे हैं, वो परिवार 50 पौधे, किसान को उतने पौधे जितनी जमीन उनके खातेदारी में दर्ज है. पेट्रोल पम्प मालिक 300 पौधे, गैस एजेन्सी मालिक 300 पौधे, औद्योगिक इकाई उतने पौधे जितने उनके यहां कर्मचारी काम करते हैं और पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी 25 पौधे लगाएंगे.
इसे भी पढ़ें -मंत्री दिलावर बोले- प्रदूषण और बामारियों से बचने के लिए पौधा रोपण जरूरी, राजस्थान में नहीं जमीन की कमी - Dilawar On Plantation
दरअसल, इस बार गर्मियों के सीजन में राजस्थान के कुछ शहर दुनिया में सबसे ज्यादा गर्म थे, जो आमजन, वनस्पति, जीव जंतु सभी के लिए बड़ी चुनौती है. बढ़ती गर्मी को रोकने और आम जनता की जान बचाने के लिए हरियाली तीज के मौके पर सघन पौधारोपण अभियान की शुरुआत की जा रही है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेशभर में हरियाली तीज के मौके पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग को 37 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट जारी किया गया है.