रांची:जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज पूछताछ होगी. दिल्ली से आए ईडी अधिकारियों के साथ जांच पदाधिकारी दिन के 12 बजे के आसपास कांके रोड स्थिति सीएम आवास पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ होगी.
पूछताछ को लेकर रांची पुलिस को पुलिस मुख्यालय ने भी खास तौर पर अलर्ट रहने को कहा है. ईडी के रांची जोनल ऑफिस और सीएम आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दोनों जगहों पर भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग तक लगायी गई है. पूछताछ के लिए आने वाले अधिकारियों को व्यवधान ना हो, इसके लिए पुलिस स्कॉट और सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है. ईडी कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती भी भारी संख्या में की गई है. वहीं ईडी की टीम भी सीआरपीएफ बलों के साथ सीएम हाउस पहुंचेगी.
ईडी की पूछताछ के दौरान चौक चौराहों पर प्रदर्शन ना हो साथ ही ईडी की टीम को डिस्टर्व ना किया जा सके, इसके लिए सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है ईडी जोनल आफिस से सीएम हाउस के बीच के रास्तों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.