उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाइन सिटी घोटाला: ED टीम ने छह ग्रामीणों से की पूछताछ, जमीन बेचने का ब्यौरा मांगा - Shine City scam - SHINE CITY SCAM

शाइन सिटी घोटाले में ED टीम ने छह ग्रामीणों से पूछताछ की है. जमीन बेचने का ब्यौरा मांगा है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 12:13 PM IST

सुलतानपुर: ईडी की एक टीम सुलतानपुर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि शाइन सिटी मामले में मनी लांड्रिंग की जांच करने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची थी. पुलिस के साथ ईडी अधिकारियों ने गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के अगनाकोल व आमकोल गांव के छह से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ की.

बता दें कि रियल ईस्टेट कंपनी शाइन सिटी के विरुद्ध अरबों रुपये की ठगी के खिलाफ ईडी जांच कर रही है. सुल्तानपुर जिले से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस कंपनी के तार जुड़े हुए हैं. इसी के चलते सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम के अधिकारी गोसाईंगंज थाने पहुंचे. वहां से पुलिस टीम को साथ लेकर अगनाकोल व आमकोल में करीब छह लोगों से टीम ने पूछताछ की.

बता दें कि शाइन सिटी को जमीन बेचने वाले दो गांवो के छह लोगों को ईडी अधिकारी ने समन दिया है. संबंधित व्यक्तियों को दिए समन में ईडी ने 10 अप्रैल को लखनऊ स्थित कार्यालय में जमीन बेचने का ब्यौरा, आधार, पैनकार्ड व अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा है. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने इस बाबत बताया कि लखनऊ ईडी ऑफिस से एक टीम शाइन सिटी से जुड़े मामलों की तहकीकात के लिए आई थी. इससे ज़्यादा उन्हें जानकारी नही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details