पटना : लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादवलैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में जांच एजेंसियों की जद में हैं. प्रवर्तन निदेशालय की टीम लालू के बाद तेजस्वी से पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसी की टीम ने तेजस्वी यादव से कई गंभीर सवाल पूछे हैं. तेजस्वी यादव पूछताछ के दौरान असहाय महसूस कर रहे हैं और कई बार पीने के लिए पानी मांगा है. ईडी ने स्पष्ट सवाल किया कि आपने करोड़ों कहां से कमाये हैं.
तेजस्वी से पूछे गए गंभीर सवाल : ED के अधिकारियों ने तेजस्वी से पूछा, जिस कंपनी के आप मालिक हैं वो कंपनी कैसे बनी, कब बनी. जब आप नाबालिग थे तो कंपनी बनाने का आइडिया कैसे आया. आपकी कंपनी चार करोड़ की थी. कंपनी के बनने के महज कुछ वर्ष में करोड़ों का ट्रांजिक्शन कैसे हुआ. कमाई का स्रोत क्या रहा? नाबालिग से बालिग होते ही 21-22 वर्ष की उम्र में आपकी कंपनी का मुनाफ़ा कई करोड़ कैसे बढ़ा ? 160 करोड़ का आलीशान घर आपने अपनी कंपनी के नाम पर महज कुछ लाख में कैसे लिया.
राजद नेताओं का लगा रहा जमावड़ा : ईडी की दफ्तर के बाहर राजद नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. पार्टी के तमाम विधायक कैंप कर रहे हैं. मीसा भारती लगातार प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर के बाहर बैठी हुई हैं. इसके अलावा मनोज झा मौजूद हैं. तेज प्रताप यादव भी आए थे, लेकिन कुछ देर बाद वापस चले गए. राष्ट्रीय जनता दल के विधान पार्षद कारी सोहब ने कहा है कि "लोकसभा चुनाव करीब है. इस वजह से भारतीय जनता पार्टी बेचैन है और सीबीआई ईडी के जरिए विपक्ष के नेताओं को तंग तबाह कर रही है."
"हमारे नेता के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई की जा रही है. भाजपा के कुकृत्य को जनता देख रही है और इसका जवाब जनता देगी."-निरंजन यादव, विधायक, आरजेडी