बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईडी की टीम ने तेजस्वी यादव से पूछे कई गंभीर सवाल, राजद नेताओं ने दफ्तर के बाहर डाला डेरा

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है राजद अध्य्क्ष लालू प्रसाद यादव से 10 घंटे तक पूछताछ चली और अब पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ चल रही है. पिछले 6 घंटे से तेजस्वी यादव से पूछताछ चल रही है और 40 से अधिक सवाल पूछे जा चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 6:38 PM IST

देखें रिपोर्ट

पटना : लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादवलैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में जांच एजेंसियों की जद में हैं. प्रवर्तन निदेशालय की टीम लालू के बाद तेजस्वी से पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसी की टीम ने तेजस्वी यादव से कई गंभीर सवाल पूछे हैं. तेजस्वी यादव पूछताछ के दौरान असहाय महसूस कर रहे हैं और कई बार पीने के लिए पानी मांगा है. ईडी ने स्पष्ट सवाल किया कि आपने करोड़ों कहां से कमाये हैं.

तेजस्वी से पूछे गए गंभीर सवाल : ED के अधिकारियों ने तेजस्वी से पूछा, जिस कंपनी के आप मालिक हैं वो कंपनी कैसे बनी, कब बनी. जब आप नाबालिग थे तो कंपनी बनाने का आइडिया कैसे आया. आपकी कंपनी चार करोड़ की थी. कंपनी के बनने के महज कुछ वर्ष में करोड़ों का ट्रांजिक्शन कैसे हुआ. कमाई का स्रोत क्या रहा? नाबालिग से बालिग होते ही 21-22 वर्ष की उम्र में आपकी कंपनी का मुनाफ़ा कई करोड़ कैसे बढ़ा ? 160 करोड़ का आलीशान घर आपने अपनी कंपनी के नाम पर महज कुछ लाख में कैसे लिया.

राजद नेताओं का लगा रहा जमावड़ा : ईडी की दफ्तर के बाहर राजद नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. पार्टी के तमाम विधायक कैंप कर रहे हैं. मीसा भारती लगातार प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर के बाहर बैठी हुई हैं. इसके अलावा मनोज झा मौजूद हैं. तेज प्रताप यादव भी आए थे, लेकिन कुछ देर बाद वापस चले गए. राष्ट्रीय जनता दल के विधान पार्षद कारी सोहब ने कहा है कि "लोकसभा चुनाव करीब है. इस वजह से भारतीय जनता पार्टी बेचैन है और सीबीआई ईडी के जरिए विपक्ष के नेताओं को तंग तबाह कर रही है."

"हमारे नेता के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई की जा रही है. भाजपा के कुकृत्य को जनता देख रही है और इसका जवाब जनता देगी."-निरंजन यादव, विधायक, आरजेडी

दबाव में काम कर रही ईडी :पूर्व विधायक एजा यादव ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय दबाव में काम कर रही है पहले जांच को बंद कर दिया गया था, लेकिन फिर जांच शुरू कर दी गई. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा बेचैन है. इस वजह से विपक्षियों को निशाना बनाया जा रहा है. तेजस्वी यादव के मामा प्रभु नाथ यादव भी ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद हैं. प्रभु नाथ यादव ने कहा है कि"80 साल के बृद्ध को परेशान किया जा रहा है. वह गंभीर रूप से बीमार हैं. भाजपा विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है."

इसे भी पढ़ें-

अंदर में लालू यादव से ईडी के अधिकारी करते रहे पूछताछ, बाहर रात तक डटे रहे नेता-कार्यकर्ता

पटना में हलचल तेज, राबड़ी आवास पहुंचे ईडी अधिकारी, लिफाफा देकर वापस लौटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details