हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ईडी की रेड, गुरुग्राम में ORRIS बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी, 500 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोप - ED RAID IN GURUGRAM

500 करोड़ के फर्जीवाड़े के आरोप में हरियाणा के गुरुग्राम के ओरिस बिल्डर के ऑफिस पर ईडी ने रेड डाली है.

ED raid on Orris builder office in Gurugram allegation of fraud of more than 500 crore
हरियाणा में ईडी की रेड (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2024, 7:34 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में ओरिस बिल्डर के ऑफिस पर ईडी ने बड़ी रेड की है. Orris बिल्डर पर कथित तौर पर 500 करोड़ से ज्यादा के फर्जीवाड़े का आरोप है.

ओरिस बिल्डर पर ईडी की रेड :दिल्ली एनसीआर सहित एक दर्जन ठिकानों पर आज ED की रेड हुई है. रेड Orris बिल्डर के ठिकानों के साथ-साथ उसकी सहयोगी कंपनियों के ठिकानों पर हुई है. दरअसल गुरुग्राम की आर्थिक अपराध शाखा और दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा में orris बिल्डर के प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले निवेशकों ने एफआईआर दर्ज कराई और कहा कि उनको ना तो अब तक उनके सपनों का घर मिला है और ना ही और इस बिल्डर के दूसरे कमर्शियल प्रोजेक्ट भी उनको हैंड ओवर नहीं किए गए हैं.

गुरुग्राम में ORRIS बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी (Etv Bharat)

500 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप :शिकायत मिलने के बाद ईडी ने केस दर्ज करते हुए आज सुबह तड़के एक साथ दर्जन भर से ज्यादा ठिकानों पर रेड की है. गुरुग्राम के DLF फेस 2 में बिल्डर के ऑफिस पर भी रेड डाली गई. अब देखना होगा कि ईडी की रेड में क्या कुछ मिलता है. जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का फर्जीवाड़ा किया गया है. यही वजह है कि आज सुबह 6 बजे से ईडी की टीम रेड के बाद तमाम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details