दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'सवाल पूछने पर बहस कर रहे थे अमानतुल्लाह खान, इसलिए गिरफ्तार किया', कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा - Amanatullah Khan in ED custody - AMANATULLAH KHAN IN ED CUSTODY

WAQF BOARD JOB SCAM: ईडी की टीम ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. ईडी को 04 दिन की रिमांड मिल गई है.

delhi news
ED ने दिल्ली के ओखला स्थित घर से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार. (IANS)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 8:16 AM IST

नई दिल्ली:ईडी ने सोमवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को पेश किया. विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल के समक्ष खान को पेश किया गया. कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड दे दी है. जांच एजेंसी ने कहा कि मामले में अन्य आरोपियों और सबूतों के साथ उनका आमना-सामना कराना जरूरी है. अमानतुल्लाह खान की तरफ से पेश वकील ने मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है.

ईडी ने दिल्ली के ओखला इलाके में उनके आवास पर तलाशी लेने के बाद खान को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया. ED ने अदालत को बताया कि तलाशी के दौरान खान से कुछ सवाल पूछे गए, लेकिन वह "बहस" करते रहे और इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. खान इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी हैं. इन्होंने आय का इस्तेमाल संपत्ति खरीदने के लिए किया गया है. नकदी का भी इस्तेमाल किया गया है. एजेंसी को गुमराह करने की कोशिश की गई.

समन पर पेश नहीं हो रहे खानः ईडी ने खान पर असहयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें 14 समन जारी किए गए और वह केवल एक बार पेश हुए. वह भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद. 50 वर्षीय विधायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, दो एफआईआर, एक सीबीआई द्वारा वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से संबंधित और दूसरी दिल्ली एसीबी द्वारा कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले से संबंधित है.

ईडी ने दावा किया है कि अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के माध्यम से बड़ी आय अर्जित की और अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने के लिए उनका निवेश किया. एजेंसी ने इस मामले में जनवरी में आरोप पत्र दायर किया और खान के तीन कथित सहयोगियों - जीशान हैदर, दाउद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी सहित चार लोगों को नामजद किया था.

कोर्ट में खान ने कहा- मैं निर्दोष हूंः वहीं, अमानतुल्लाह खान ने अपने आपको निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि हमें परेशान किया जा रहा है. ED की टीम फंसाने की साजिश कर रही है. भाजपा, आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है, इसीलिए भाजपा के इशारे पर यह कार्रवाई की जा रही है. बता दें, वक्फ बोर्ड से जुड़े मामले लंबे समय से चल रहा है. अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने ईडी की इस कार्रवाई के बाद नाराजगी जाहिर की. समर्थकों ने बताया कि अमानतुल्लाह खान निर्दोष है. उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. भाजपा की तानाशाही चल रही है.

ये भी पढ़ें:AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने गिरफ्तार किया, साढ़े 5 घंटे तक चली सर्चिंग

Last Updated : Sep 3, 2024, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details