जयपुर. हर घर तक नल से पानी पहुंचाने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी पदमचंद जैन के बेटे पीयूष पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है. उसे गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है. ईडी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि जल जीवन मिशन मामले में पीयूष जैन को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया है. उसे पीएमएलए मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से चार दिन की रिमांड पर सौंपा गया है.
घोटाले की रकम को ठिकाने लगा रहा था बेटा: दरअसल, पदमचंद जैन जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का प्रमुख आरोपी है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि उसका बेटा पीयूष घोटाले की रकम को ठिकाने लगा रहा था. इसके चलते उसकी भूमिका संदिग्ध होने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. अब ईडी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं. पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं. इन खुलासों के आधार पर आने वाले दिनों में कई और लोगों पर शिकंजा कस सकती है.
पढ़ें:जेईएन भर्ती पेपर लीक: आरोपियों ने काली कमाई से खरीदी प्रॉपर्टी, अवैध संपत्ति पर ED लेगी एक्शन