मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या हर दिन चावल खाना अच्छा है, जानें हफ्ते में कितने दिन और कितना खाना चाहिए चावल - Eating Rice Daily Health Benefits - EATING RICE DAILY HEALTH BENEFITS

भारतीय खानपान में आटा और गेहूं का इस्तेमाल सभी घरों में होता है. कई लोगों का मानना है कि चावल के बगैर भोजन अधूरा है. लेकिन क्या आपको पता है रोजाना चावल खाने से आपकी सेहत पर क्या असर पड़ता है. कई डाइटीशिन का मानना है "सफेद चावल रोजाना खाने से कई बीमारियां घेरती हैं." तो फिर चावल क्या रोज खाना चाहिए या नहीं, सप्ताह में कितने दिन भोजन में चावल लें और कितना, आइए जानते हैं.

Eating Rice Daily Health Benefits
हफ्ते में कितने दिन और कितना चावल खाना चाहिए (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 4:05 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 4:15 PM IST

भोपाल।भारतीय खानपान की विशेषता यही है कि यहां जो चीजें रोजाना खाने में इस्तेमाल की जाती हैं, वे हमारे स्वास्थ्य के लिए कई एंगल से लाभदायक हैं. अगर भारतीय भोजन की बात करें तो अधिकांश लोगों का मानना है कि चावल के बगैर थाली अधूरी है. कई लोगों का चावल खाए बगैर पेट नहीं भरता या संतुष्टि नहीं मिलती. भारतीय खानपान के तहत अधिकांश घरों में सफेद चावल का इस्तेमाल किया जाता है. इधर, कई रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है "रोजाना सफेद चावल खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है." कई डाइटशियन का कहना है कि सफेद चावल लिमिट के बाहर भोजन में लिया तो ये आपको बीमार कर सकता है. रोजाना चावल खाना यानी वजन बढ़ाने की ओर बढ़ना है.

चावल में ऐसा क्या है, जिससे डरना चाहिए

एक रिसर्च के अनुसार एक कप पके हुए सफेद चाल में 53 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 2 ग्राम कैल्शियम, 2.72 ग्राम आयरन, 15 ग्राम मैग्नीशियम, 4.39 ग्राम प्रोटीन और 242 कैलोरी होती है. सपेद चावल में फोलेट और थायमिन जैसे विटामिन की मात्रा थोड़ी जरूर होती है. साथ ही पोटेशियम, फास्फोरस और आयरन जैसे खनिज भी होते हैं, लेकिन सपेद चावल में विटामिन सी, विटामिन ए या विटामिन डी तो बिल्कुल नहीं पाया जाता. कई डाइटिशियन का कहना है कि ज्यादा चावल खाने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है.

रोजाना चावल खाना यानी अपनी सेहत से खिलवाड़

भोपाल की डाइटिशियन पूजा तिवारी का कहना है "रोजाना चावल का सेवन करने से नुकसान है. क्योंकि लोग भोजन में चावल ज्यादा खाते हैं. इससे शरीर के लिए जरूरी अन्य पदार्थ नहीं ले पाते. ये आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. आपके आहार में विभिन्न प्रकार के फल, सब्जियां और प्रोटीन शामिल होने चाहिए." हालांकि रोटी और चावल में आयरन पाया जाता है. साथ ही मैग्नीशियम और फास्फोरस भी होता है, जो शरीर में ब्लड बनाने में मदद करते हैं. लेकिन रोजाना चावल से पेट भरना यानी खुद को बीमार करना है. वहीं एक और डाइटिशियन रिचा श्रीवास्तव का कहना है "चावल में मौजूद कई पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए जरूरी हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि रोजाना चावल से पेट भरा जाए. सफेद चावल का ज्यादा इस्तेमाल घातक है. हालांकि सफेद राइस की तुलना में ब्राउन राइस कुछ ठीक है."

ये खबरें भी पढ़ें...

सुबह उठते ही नाश्ते में पांच चीजों को खाने की गलती कर देगी बीमार, बारिश में बड़ा खतरा

बाहुबली है बाजरा, इसकी रोटियां डायबिटीज-कोलेस्ट्रॉल के पेंच कस देंगी, बनाने का बेस्ट तरीका

सफेद चावल की तुलना में लाल व ब्राउन चावल का सेवन करें

वहीं, जानकारों का ये भी कहना है "सफेद चावल की तुलना में ब्राउन और लाल चावल ज्यादा फायदेमंद होता है. इसके सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी नियंत्रित रहता है. लाल चावल को अक्सर सफेद चावल के विकल्प के रूप में उपयोग किया जा सकता है. लाल चावल भले ही टेस्टी न लगे लेकिन ये स्वास्थ्य के लाभदायक है. अगर आपको चावल खाना पसंद है तो हमेशा ब्राउन राइस ही लें." डायटिशियन की मानें तो अगर चावल और रोटी में किसी एक को चुनना हो तो रोटी ज्यादा फायदेमंद है. रोटी ज्यादा फायदेमंद इसलिए भी है, क्योंकि इसमें चावल के मुकाबले ज्यादा फाइबर पाया जाता है. सफेद चावल ही खाना है तो इसे सप्ताह में दो दिन ले सकते हैं लेकिन इसकी मात्रा पर फोकस करें. ऐसा न हो कि चावल के लालच में आप अन्य पौष्टिक आहार न लें. इसके साथ ही रात्रि के समय यानी डिनर में चावल अगर न खाएं तो ज्यादा बेहतर है. डिनर में हमेशा हल्का भोजन ही लें.

(डिस्क्लेमर : ये लेख विभिन्न डाइटीशिियन से बातचीत पर आधारित है)

Last Updated : Aug 20, 2024, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details