चंडीगढ़ : हरियाणा में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान को भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत चंडीगढ़ में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस होने की ख़बरें हैं.
हरियाणा में भूकंप के झटके :चंडीगढ़ की बात करें तो बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब चंडीगढ़ में सेक्टर 17 और सेक्टर 16 में भूकंप के हल्के झटके लोगों ने महसूस किए हैं. चंडीगढ़ शहर के कई सेक्टरों में भी झटकों के महसूस होने की ख़बरें हैं. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है. दोपहर के वक्त आए झटकों से कुछ देर के लिए लोग सहम गए लेकिन फिर संभल गए. भूकंप के झटकों के चलते जान-माल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है. दो हफ्तों में ये दूसरी बार है जब दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हो. पिछले एक साल में लगभग 8 बार भूकंप के चलते हरियाणा की धरती हिल चुकी है.
भूकंप आने की वजह :आपको बता दें कि टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर धरती की सतह बनी है. ये प्लेट्स जब एक-दूसरे से टकराती है तो धरती के नीचे से ऊर्जा निकलकर बाहर आने का रास्ता ढूंढती है और इसी के चलते भूकंप आता है. अगर इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा होगी तो भूकंप से नुकसान की आशंका रहती है.
डेंजर जोन में हरियाणा :हरियाणा के कई जिले ऐसे हैं, जहां पर भूकंप ज्यादा आने की आशंका रहती है. इसमें झज्जर, सोनीपत, पंचकूला, रोहतक, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, फरीदाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम, यमुनानगर जिले शामिल हैं.