उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेहोश कर ई रिक्शा लूटने वाला शातिर गिरफ्तार, स्कूटी चुराने के बाद मोबाइल छीनने वाला भी अरेस्ट - रुड़की ई रिक्शा लूट

Mobile Snatcher Arrested in Dehradun रुड़की में पुलिस ने चाय बिस्किट के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने, फिर ई रिक्शा लेकर भागने वाले एक आरोपी को दबोचा है. अभी उसके दो साथी फरार चल रहे हैं. इधर, देहरादून में एक शातिर ने पहले स्कूटी चुराई, फिर मोबाइल छीनकर फरार हो गया. अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

E Rickshaw Thief And Mobile Snatcher Arrested
ई रिक्शा लूटने वाला शातिर गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 5:52 PM IST

देहरादून/रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने वाले एक शातिर को दबोचा है. साथ ही आरोपी के पास से ई रिक्शा भी बरामद कर ली है. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. वहीं, देहरादून में स्कूटी चोरी करने के बाद मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.

पुलिस के मुताबिक, पिरान कलियर के एहसान ने पुलिस को एक तहरीर देकर बताया था कि उसका ई रिक्शा पंजाब नेशनल बैंक के पास से चोरी हो गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और धरपकड़ शुरू कर दी. मामले में थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने एसआई उमेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसके बाद टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की.

इसी बीच मुखबिर की सूचना पर कस्बा सरधना कालन्द के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम बाबू है. जो निवासी उत्तर प्रदेश के मेरठ के शाहजहां कॉलोनी का रहने वाला है. जो यहां कालन्द के पास विपिन ईंट भट्टा सरधना में रहता था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दो साथी वकील उर्फ गोविंदा निवासी मेरठ और अखिल निवासी सरधना के साथ मिलकर 3 ई रिक्शा चुराए.

ई रिक्शा चोर गिरफ्तार

नशीला पदार्थ खिलाकर करते थे बेहोश, फिर ई रिक्शा लेकर हो जाते थे फरार:आरोपी ने बताया कि एक ई रिक्शा पिरान कलियर और दो ई रिक्शा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चोरी की. आरोपी के मुताबिक, वो पहले ई रिक्शा की बुकिंग करते थे, फिर चालक को चाय बिस्किट के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर लेते थे. इसके बाद ई रिक्शा लेकर लेकर फरार हो जाते थे. आरोपी पहले ई रिक्शा किराए पर लेकर रुड़की उर्स में गए थे. इसी बीच उन्होंने चालक को बिस्किट खिलाकर बेहोश किया, फिर सड़क किनारे फेंककर ई रिक्शा लेकर फरार हो गए.

वहीं, पिरान कलियर थाना पुलिस को आरोपी के मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जिलों से भी चोरी और अन्य अपराधों में जेल जाने की जानकारी मिली है. जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. अन्य फरार दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर 3 ई रिक्शा बरामद कर लिए हैं.

स्कूटी चोर गिरफ्तार

पहले स्कूटी चुराई फिर मोबाइल छीनकर हुआ फरार, पुलिस ने धर दबोचा:डालनवाला क्षेत्र में स्कूटी चोर कर मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर आरोपी के पास से गैस गोदाम के पास से लूटे गए मोबाइल और घटना में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद हुआ है. अब पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर हवालात पहुंचा दिया है. आरोपी शातिर किस्म का है. जो पहले भी चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल की हवा खा चुका है.

बता दें कि बीती 31 जनवरी को नेहरू कॉलोनी निवासी धनवीर सिंह चौहान ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 30 जनवरी की रात को बलबीर रोड से अज्ञात स्कूटी चालक उनके हाथ से मोबाइल फोन को झपट्टा मारकर ले गया. जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली डालनवाला पुलिस ने टीम का गठन कर घटनास्थल के आसपास और संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर हिमानी गैस गोदाम के पास से चेकिंग के दौरान एक आरोपी अनमोल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपी ने जोगीवाला क्षेत्र से स्कूटी चोरी की थी. जिसके संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में पहले से ही वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज है. आरोपी अनमोल शातिर किस्म का अपराधी है, जो पहले भी लूट, चोरी और अन्य मुकदमों में भी जेल जा चुका है. -राकेश गुसाईं, प्रभारी, कोतवाली डालनवाला

Last Updated : Feb 1, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details