देहरादून/रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने वाले एक शातिर को दबोचा है. साथ ही आरोपी के पास से ई रिक्शा भी बरामद कर ली है. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. वहीं, देहरादून में स्कूटी चोरी करने के बाद मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
पुलिस के मुताबिक, पिरान कलियर के एहसान ने पुलिस को एक तहरीर देकर बताया था कि उसका ई रिक्शा पंजाब नेशनल बैंक के पास से चोरी हो गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और धरपकड़ शुरू कर दी. मामले में थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने एसआई उमेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसके बाद टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की.
इसी बीच मुखबिर की सूचना पर कस्बा सरधना कालन्द के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम बाबू है. जो निवासी उत्तर प्रदेश के मेरठ के शाहजहां कॉलोनी का रहने वाला है. जो यहां कालन्द के पास विपिन ईंट भट्टा सरधना में रहता था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दो साथी वकील उर्फ गोविंदा निवासी मेरठ और अखिल निवासी सरधना के साथ मिलकर 3 ई रिक्शा चुराए.
नशीला पदार्थ खिलाकर करते थे बेहोश, फिर ई रिक्शा लेकर हो जाते थे फरार:आरोपी ने बताया कि एक ई रिक्शा पिरान कलियर और दो ई रिक्शा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चोरी की. आरोपी के मुताबिक, वो पहले ई रिक्शा की बुकिंग करते थे, फिर चालक को चाय बिस्किट के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर लेते थे. इसके बाद ई रिक्शा लेकर लेकर फरार हो जाते थे. आरोपी पहले ई रिक्शा किराए पर लेकर रुड़की उर्स में गए थे. इसी बीच उन्होंने चालक को बिस्किट खिलाकर बेहोश किया, फिर सड़क किनारे फेंककर ई रिक्शा लेकर फरार हो गए.