दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में ई-ऑफिस प्रणाली लागू, पेपरलेस कामकाज होने से लोगों को मिलेंगे ये फायदे

गाजियाबाद में अब ई-ऑफिस प्रणाली लागू हो गई है. ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने के बाद सरकारी कार्यालयों में पेपरलेस कार्य होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 16, 2024, 12:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रदेश के सभी कार्यालयों को चरणबद्ध तरीके से ई-ऑफिस में तब्दील करने का महत्वाकांक्षी निर्णय लिया है. इस पहल का उद्देश्य प्रशासन में किये जा रहे कार्यों में तेजी लाना और दक्षता में वृद्धि करना है. हाल ही में गाजियाबाद में ई-कलेक्ट्रेट की शुरुआत की गई, जो इस प्रक्रिया का महत्वपूर्ण पहला कदम है.

ई ऑफिस प्रणाली का लाभ:ई-ऑफिस प्रणाली के तहत, कलेक्ट्रेट में फाइलों का निस्तारण अब डिजिटल माध्यम से किया जाएगा. पहले, फाइलें एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी तक भौतिक रूप से गई थीं, जिसमें समय लगता था, खासकर तब जब अधिकारी फील्ड में होते थे. अब, डिजिटल माध्यम से फाइलों का ट्रांसफर होने से यह प्रक्रिया तेज और प्रभावशाली बनेगी. इसके परिणामस्वरूप फाइलें लंबे समय तक लटक नहीं सकेंगी और नागरिकों को बार-बार कलेक्ट्रेट के दौरे करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

गाजियाबाद में ई-ऑफिस प्रणाली लागू (ETV Bharat)

आधुनिक तकनीक का उपयोग:इस प्रणाली के तहत, सभी फाइलें अब अधिकारियों के कंप्यूटर सिस्टम में डिजिटल रूप से उपलब्ध होंगी. जब किसी अधिकारी को कोई फाइल देखनी होगी, तो वह अपने सिस्टम में लॉगिन कर उसे देख सकेंगे. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि अधिकारियों को यह भी पता चल सकेगा कि उनके स्तर पर कितनी फाइलें पेंडिंग हैं और किस फाइल का क्या प्रगति है. डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से वे फाइलों को साइन भी कर सकेंगे, जिससे प्रक्रिया और अधिक सुगम बनेगी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: ग्रेप लागू होने के बाद हरकत में UPPCB, कई विभागों को सौंपी गई प्रदूषण नियंत्रण की जिम्मेदारी

पर्यावरण की रक्षा:ई-ऑफिस प्रणाली के द्वारा कागज की खपत में भी कमी आएगी, जो पर्यावरण की दृष्टि से एक सकारात्मक कदम है. प्रशासनिक कार्यों में कागजी दस्तावेजों की संख्या कम होने से न केवल पेड़-पौधों की रक्षा होगी, बल्कि फाइलों का भंडारण और प्रबंधन भी आसान होगा.

भविष्य की योजना:वर्तमान में ई ऑफिस की शुरुआत कलेक्ट्रेट से हुई है, लेकिन भविष्य में विकास भवन समेत अन्य कार्यालयों को भी इस प्रणाली में शामिल किया जाएगा. इस कदम के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य सुशासन और पारदर्शिता को बढ़ावा देना है, जिससे आम जनता को बेहतर सेवा मिल सके.

ई ऑफिस प्रणाली के माध्यम से सरकारी कार्यों में चुस्ती और तेजी आने से न केवल प्रशासनिक स्तर पर सुधार होगा, बल्कि यह आम जनता के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. यह सरकार के डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और ठोस कदम है. अब समय आ गया है कि हम सभी इस नई तकनीक का स्वागत करें और इसके लाभों का अनुभव करें.

यह भी पढ़ें-भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दो निशुल्क मोबाइल डिस्पेंसरी को दिखाई हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details