वरना रद्द हो जाएंगे राशन कार्ड (ETV Bharat Chhattisgarh) बस्तर: सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत रियायती दरों में राशन लेने वाले हितग्राहियों को 21 अक्टूबर तक राशन दुकानों में पंहुच कर ई-केवाईसी करवाना आवश्यक होगा. लेकिन बस्तर जिले में अब तक करीबन 2 लाख हितग्राहियों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है. जिसकी वजह से अब इन हितग्राहियों के ऊपर राशन बंद होने का खतरा बढ़ गया है.
बस्तर जिले में कितने राशनकार्ड : आपको बता दें कि बस्तर जिले में 2 लाख 6 हजार राशन कार्ड के जरिए 7 लाख 90 हजार हितग्राही सरकारी राशन रियायती दरों में प्राप्त करते हैं. इसमें से 5 लाख 91 हजार हितग्राहियों ने अपना ई-केवाईसी करवा लिया है. जबकि 1 लाख 97 हजार से अधिक हितग्राही बचे हुए है. जिन्होंने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है.
कब तक करना है केवाईसी : अगर इन हितग्राहियों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया 21 अक्टूबर तक पूरी नही की. ऐसी स्थिति में बस्तर के इन हितग्राहियों का राशन बंद भी हो सकता है.खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी दिव्याराणी कार्यान्त ने कहा कि ई केवाईसी का कार्य पिछले साल से शुरू हुआ है. गवर्मेंट ने अक्टूबर 2024 तक ई केवाईसी करने का लास्ट डेट तय किया है.
''बस्तर में कुल 2 लाख 6 हजार राशन कार्ड है. 7 लाख 89 हजार 546 हितग्राही हैं. इनमें 5 लाख 91 हजार 997 लोगों ने ई केवाईसी किया है. बाकी हितग्राहियों का ई केवाईसी बाकी है. बस्तर जिले में 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. बाकी 25 प्रतिशत लोगों में बच्चे, बुजुर्ग और जिनका अंगूठा ई केवाईसी में नहीं ले रहा है वो शामिल हैं.''- दिव्यारानी कार्यांत, सहायक खाद्य अधिकारी
खाद्य अधिकारी के मुताबिक बचे हुए लोगों का ई केवाईसी पूरा करने के लिए लिस्ट बनाकर राशन दुकान संचालकों को निर्देश दिया गया है. 1 सप्ताह के भीतर इसे पूरा करने के लिए कहा गया है. यदि हितग्राहियों में किसी प्रकार का कोई दिक्कत होने पर उनके आधार कार्ड की फोटोकॉपी कार्यालय में जमा करने को कहा गया है.