राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीया कुमारी का आरोप, 'पूर्व कांग्रेस सरकार के समय बनाई सड़कों की क्वालिटी कमजोर, बारिश तक नहीं झेल पाई' - Diya Kumari Targets Congress - DIYA KUMARI TARGETS CONGRESS

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर घटिया क्वालिटी की सड़कें बनवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सड़कों की क्वालिटी इतनी कमजारे थी कि बारिश तक नहीं झेल पाई.

Dy CM Diya Kumari in Ajmer
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 5:49 PM IST

दीया कुमारी ने बारिश से टूटी सड़कों का ठिकरा फोड़ा कांग्रेस पर (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर घटिया क्वालिटी की सड़कें बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता इतनी कमजोर थी कि बारिश तक नहीं झेल पाई और जगह-जगह से टूट गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की मरम्मत भी होगी और नवीन सड़कों का निर्माण भी होगा. लेकिन सरकार पहले यह सुनिश्चित करेगी कि सड़कों की गुणवत्ता बेहतर हो. सड़कों के साथ नालियों का निर्माण भी हो. ताकि पानी सड़क से नाली में होकर बह जाए. उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि कुछ बोलना, मतलब अपना टाइम वेस्ट करना है. सब जानते हैं विगत कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को किस स्थिति में ला दिया है.

अजमेर जयपुर हाइवे पर पड़ासौली और मोखमपुरा के बीच बन रहे ब्रिज में लगने वाले समय से आमजन को हो रही तकलीफ के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे खुद उस मार्ग से ही अजमेर आती हैं. इसलिए आमजन की परेशानी से वाकिफ हैं. उन्होंने बताया कि ब्रिज ठेकेदार से कई बार बातचीत हुई है. बारिश के कारण ढाई माह तक कार्य गति काफी कम होने से ब्रिज निर्माण कार्य तेजी नहीं पकड़ पाया है. लेकिन अब ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. इसके अलावा एक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य देरी से शुरू हुआ था. लिहाजा उसके निर्माण कार्य में अभी वक्त लगेगा.

पढ़ें:उधड़ी हुई सड़कें और पेचवर्क से चला रहे काम, बारिश से जुड़ी रिकॉर्ड 1846 से ज्यादा शिकायतें - Roads Broken in Jaipur

स्टेट हाइवे टोल फ्री के सवाल से झाड़ा पल्ला: बातचीत में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से स्टेट हाइवे टोल फ्री किए जाने को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि विगत वसुंधरा राजे सरकार ने स्टेट टोल फ्री करके जनता को राहत दी थी. वर्तमान सरकार का इस बारे में क्या विचार है. इस प्रश्न के जवाब उन्होंने कहा कि बाद में इस पर विचार किया जाएगा.

पढ़ें:अजमेर स्मार्ट सिटी की बदहाल सड़कें, कांग्रेसी पार्षदों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन - Protest of Councillors

डोटासरा के बयानों पर बोलना टाइम वेस्ट करना है: डोटासरा के सरकार पर लगातार किए जा रहे जुबानी हमलों को लेकर जब उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि डोटासरा के बयान पर मैं क्या बोलूं. अपना टाइम वेस्ट करना है. विगत कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में क्या स्थिति करके छोड़ी है, यह सब जानते हैं. सड़कों की खराब स्थिति, पेपर लीक, प्रदेश की आर्थिक स्थिति, अपराध, महिला अत्याचार यह सब किसी से छुपा नहीं है.

पढ़ें:मानसून में सीवरेज बनी परेशानी का सबब, पहला फेज पूरा नहीं दूसरे में खोद दी सड़कें, हादसे को आमंत्रण! - Sewerage work in Baran

दीया कुमारी ने कहा कि आगामी माह में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट सबमिट का आयोजन प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. ताकि देशी-विदेशी निवेशक राजस्थान में अलग-अलग सेक्टर में निवेश कर सकें. इसके लिए सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. माइनिंग, पर्यटन, ऑटोमोबाइल आदि सेक्टर में निवेश बढ़ने से प्रदेश में उन्नति होगी. वहीं रोजगार के अवसर भी युवाओं को मिलेंगे. यही वजह है कि सबमिट की तैयारी और निवेशकों से बातचीत करने के लिए मुख्यमंत्री विदेश गए थे. सरकार का उद्देश्य राजस्थान को आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ बनाना है.

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में की शिरकत: दीया कुमारी मंगलवार को अजमेर में थी. यहां उन्होंने जवाहर रंगमंच पर आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में शिरकत की. कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से सीएम भजनलाल शर्मा भी जुड़े हुए थे. कार्यक्रम में मां वाउचर योजना की भी शुरुआत की गई. साथ ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान फखवाड़ा की शुरुआत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में की गई है. कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री ने कलेक्टर सभागार में अजमेर और केकड़ी के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बजट घोषणाओं को समय अवधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details