दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DUSU ELECTION 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्टर हटाने का अभियान शुरू; दूसरे राउंड की वोटिंग समाप्त - Dusu election 2024

DUSU ELECTION 2024: डूसू चुनाव के दूसरे चरण का मतदान दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ, जो शाम साढ़े सात बजे तक चला. वहीं सभी पोस्टर और बैनर हटाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है.

डूसू चुनाव 2024
डूसू चुनाव 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2024, 4:50 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 7:51 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2024 (डूसू) के तहत शुक्रवार को मॉर्निंग कॉलेज में दोपहर एक बजे मतदान खत्म होने के बाद दोपहर तीन बजे से दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया. मतदान शाम साढ़े सात बजे तक चला. इवनिंग कॉलेजों में मतदान करने के लिए छात्रों की लंबी लाइन देखी गई. वहीं, विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में छात्र संगठनों द्वारा लगाए गए सभी पोस्टर और बैनर हटाने की कवायद भी शुरू हुई.

यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा पोस्टर, होर्डिंग और वृतचित्रों सहित सभी विरूपण सामग्री को हटाए जाने तक दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों की वोटों की गिनती रोकने के एक दिन बाद हुई है. इस पर चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर राजेश सिंह ने कहा, "नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकांश होर्डिंग, पोस्टर और बैनर हटा दिए गए हैं. बाकी बचे पोस्टरों को हटाने की प्रक्रिया जारी है. हमने चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों की एक बैठक बुलाई और उन्हें इन सामग्रियों को हटाने का निर्देश दिया."

इस बीच, विश्वविद्यालय के उत्तरी और दक्षिणी परिसरों में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच डूसू चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. एक महिला छात्रा ने कहा, "बड़े-बड़े कैंपेन पोस्टरों से अव्यवस्थित सड़कें अब साफ-सुथरी दिखाई दे रही हैं. इससे पहले गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है, लेकिन वोटों की गिनती तब तक नहीं होगी जब तक अदालत संतुष्ट नहीं हो जाती कि संपत्ति का विरूपण हटा दिया गया है."

यह भी पढ़ें-DUSU Elections 2024: पहले राउंड की वोटिंग खत्म, अब हाईकोर्ट पर टिकी नजर, तस्वीरों में देखिए छात्रसंघ चुनाव

सचिव पद के लिए एनएसयूआई की उम्मीदवार नम्रता जेफ मीना ने बताया, अदालत के आदेश के बाद, हमने परिसर की सफाई शुरू कर दी. पोस्टर और बैनर हटाने में दोगुनी मेहनत करनी पड़ी. मतदान के चलते परिसर में उत्साह का माहौल है. छात्रों में नतीजों को लेकर उत्साह और घबराहट का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. इस चुनाव में लगभग 1.40 लाख छात्र वोट देने के पात्र हैं और कुल 21 उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए मैदान में हैं. इनमें आठ अध्यक्ष पद के लिए, पांच उपाध्यक्ष पद के लिए और चार-चार संयुक्त सचिव और सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव: जानिए किन मुद्दों को लेकर छात्रों ने डाला वोट

Last Updated : Sep 27, 2024, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details