जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट के जिला ईस्ट की शुक्रवार को डीसीपी डॉ अमृता दुहन की अगुवाई में जनसुनवाई हुई. जनसुनवाई के दौरान पुलिस के एक पूर्व मुखबिर ने ही पुलिस की पोल खोलते हुए आरोप लगाए कि स्कूल, कॉलेज और बस्तियों में मादक पदार्थों की बिक्री आसानी से हो रही है. पुलिस के मुखबिर रहे युवक बीआर चौधरी ने आरोप लगाया कि "पुलिस बिकी हुई है. मादक पदार्थ हर स्तर पर मिल रहे हैं. मुझे भी धमकियां मिली, इसके बाद से मैंने एमडी और स्मैक की मुखबरी करना छोड़ दिया."
मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान :युवक बीआर चौधरी ने कहा कि "जहां मैं रहता हूं उस इलाके बस्तियों और स्कूलों के बाहर एमडी और स्मैक आसानी से मिल रही है. लाखों की संख्या में लोग वहां रहते हैं. युवाओं का भविष्य खतरे में हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है." डीसीपी ने युवक की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप चिंता न करें, पुलिस मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चलाएगी. किसी भी स्तर पर कोई चूक है तो उसे सुधारा जाएगा. डीसीपी ने युवक को एक व्हाट्सअप नंबर भी दिया.