रोहतास: बिहार के रोहतास में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. एसपी ने कहा कि भीड़ और हुड़दंगियों पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा से निगरानी का जाएगी. ऐसे में आज रोहतास एसपी के नेतृत्व में डेहरी शहर में पुलिस व प्रशासन की टीम ने फ्लैग मार्च किया. वहीं दुर्गा पूजा के मद्देनजर इलाके में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इस दौरान पूजा पंडालों का भी जायजा लिया गया. जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए गए है.असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी.
ड्रोन कैमरे के जरिए होगी निगरानी:दअरसल, फ्लैग मार्च डेहरी नगर थाने से शुरू हो कर मुख्यबाजार होते हुए बारह पत्थर, अंबडेकर चौक स्टेशन रोड होते हुए वापस नगर थाने के पास समाप्त हुई. रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन कटिबद्ध हैं. तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई है. मजिस्ट्रेट सहित इलाके में भारी पैमाने पर पुलिस फ़ोर्स की तैनाती होगी.
"दुर्गा पूजा में सीसीटीवी से भी भीड़भाड़ वाले इलाके की मॉनिटरिंग की जा रही है. असामाजिक तत्वों को साफ संदेश है कि सुधर जाएं, पूजा में किसी भी तरह का खलल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई होगी."-रौशन कुमार, एसपी, रोहतास