दुर्ग: महादेव सट्टा ऐप मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. महादेव सट्टा मामले में दुर्ग पुलिस ने शुक्रवार को छापेमार कार्रवाई के दौरान 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस को महादेव सट्टा बैटिंग ऐप, रेड्डी अन्ना एप और बैटिंग ऐप के संचालकों से कई लिंक भी मिले है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इन सभी को पुलिस ने बिहार के आरा से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने संदिग्ध को लिया हिरासत में:दरअसल, दुर्ग पुलिस के क्राइम ब्रांच और उतई थाना की टीम ने सटोरियों की निशान देही पर एक किराए के मकान से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से महादेव एप, रेड्डी अन्ना 250, लेजर 21 संचालकों के लिंक मिले हैं. इस बारे में एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया, "पुलिस टीम की ओर से ऑनलाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी. विशेष सूत्र भी लगाये गये थे. इसी दौरान टीम को सूत्रों से पता चला कि बिहार के आरा के रहने वाले अभिषेक कुमार ऑनलाइन गेमिंग सट्टा एप्प के जरिए सट्टेबाजी कर रहा है. अभिषेक कुमार नई आई.डी.व बैंकों के खाते लेने के लिये उतई बस स्टैण्ड के पास किसी का इंतजार कर रहा है. इसकी जानकारी के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उतई बस स्टैण्ड से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार किया."