छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महादेव सट्टा ऐप मामले में दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Mahadev Satta App case

महादेव सट्टा ऐप मामले में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बिहार के आरा से कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Bookie arrested from Bihar
बिहार से सट्टेबाज गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 10:09 PM IST

महादेव सट्टा ऐप मामले में दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

दुर्ग: महादेव सट्टा ऐप मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. महादेव सट्टा मामले में दुर्ग पुलिस ने शुक्रवार को छापेमार कार्रवाई के दौरान 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस को महादेव सट्टा बैटिंग ऐप, रेड्डी अन्ना एप और बैटिंग ऐप के संचालकों से कई लिंक भी मिले है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इन सभी को पुलिस ने बिहार के आरा से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने संदिग्ध को लिया हिरासत में:दरअसल, दुर्ग पुलिस के क्राइम ब्रांच और उतई थाना की टीम ने सटोरियों की निशान देही पर एक किराए के मकान से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से महादेव एप, रेड्डी अन्ना 250, लेजर 21 संचालकों के लिंक मिले हैं. इस बारे में एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया, "पुलिस टीम की ओर से ऑनलाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी. विशेष सूत्र भी लगाये गये थे. इसी दौरान टीम को सूत्रों से पता चला कि बिहार के आरा के रहने वाले अभिषेक कुमार ऑनलाइन गेमिंग सट्टा एप्प के जरिए सट्टेबाजी कर रहा है. अभिषेक कुमार नई आई.डी.व बैंकों के खाते लेने के लिये उतई बस स्टैण्ड के पास किसी का इंतजार कर रहा है. इसकी जानकारी के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उतई बस स्टैण्ड से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार किया."

आरोपी ने गुनाह किया कबूल:एसडीओपी आशीष बंछोर की मानें तो संदिग्ध व्यक्ति पहले पुलिस को गुमराह करता रहा. हालांकि पूछताछ करने पर ओम सिंह नाम के व्यक्ति के माध्यम से ऑन-लाइन गेमिंग सट्टा एप्प के जरिए सट्टेबाजी की बात स्वीकार की. आरोपी ने बताया कि नई आईडी और बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक लेने के लिए वो इंतजार कर रहा था.आरोपी अभिषेक सिंह के पूछताछ करने पर ऑनलाइन गेमिंग सट्टा कारोबार में इस्तेमाल 7 लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, 3 नग चेक बुक, 2 पासबुक, 1 एटीएम कार्ड, 1 रजिस्टर और 2 नोटबुक बरामद किया गया.

ये आरोपी हुए गिरफ्तार: इसके बाद पुलिस ने टीम को बिहार के आरा रवान किया. आरोपी से पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कुल 10 आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में रजनेश सिंह, रवि कुमार, शिशुपाल सिंह, शंकर यादव, अमित कुमार सिंह, अविनाश कुमार, ऋषभ कुमार सिंह, प्रिंस कुमार और रिशांत सिंह शामिल हैं.

कस्टम मिलिंग घाटोले में मनोज सोनी पर कसा शिकंजा, महादेव सट्टा एप में अर्जुन यादव को नहीं मिली राहत - Scam In Chhattisgarh
महादेव सट्टा एप केस में जेल में बंद नीतीश दीवान की रिमांड बढ़ी, खुल सकते हैं कई बड़े राज - Mahadev Satta App case
महादेव सट्टा एप केस, एएसआई चंद्रभूषण वर्मा सहित अन्य आरोपियों की रिमांड बढ़ी - Mahadev Satta App Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details