दुर्ग : इस्पात नगरी भिलाई और दुर्ग में लागातर बढ़ते अपराध के बीच पुलिस ने एक बड़े टोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. दुर्ग पुलिस ने शनिवार को सेंद्रिय प्लेट और कंक्रीट मिक्सर मशीन चोरी करने वाले एक गिरोह के 5 सदस्यों को धर दबोचा है. चोरों के कब्जे से करीब 5 लाख 70 हजार रुपए का सामान बरामद किया गया है.
दुर्ग पुलिस ने चोर गिरोह को दबोचा : दुर्ग एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि नेवाई थाना क्षेत्र में पुलिस को लगातार निर्माण स्थलों से सेन्द्रिय प्लेट और कांक्रीट मिक्सर मशीन चोरी की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर इलाके में जांच पड़ताल शुरू की. इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और मुखबिर को भी तैनात किया गया. इस बीच मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार किया है.