छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, कार से डॉगी को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार - DURG CRIME NEWS

दुर्ग शहर में पिछले दिनों सड़क के किनारे बैठे डॉगी पर कार चढ़ाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Dog crushed by car in Durg
डॉगी को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2024, 3:53 PM IST

दुर्ग :ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिल रहा है. दुर्ग जिले के भिलाई में जुनवानी से लगे सर्विस रोड पर एक बार फिर रैश ड्राइविंग का मामला सामने आया था. एक कार चालक ने सड़क के किनारे सो रहे डॉगी पर कार चढ़ा दी थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

सड़क किनारे सो रहे डॉगी पर चढ़ाया कार : जानकारी के मुताबिक, यह घटना 24 नवंबर को लगभग शाम 4 बजे की बताई जा रही है. भिलाई में जुनवानी से लगे सर्विस रोड पर एक कार चालक ने सड़क के किनारे सो रहे डॉगी पर कार चढ़ा दी. कार के सामने के बंपर में कुत्ता बुरी तरह फंस गया था. कार सवार ने लगभग 500 मीटर तक डॉगी को घसीटा और फिर गाड़ी रोककर उसे बाहर निकाला. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल : डॉगी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नजर कार और डॉगी पर पड़ी. जब वे लोग उसके पास पहुंचे तो देखा कि डॉगी की मौत हो चुकी थी. इस घटना से आहत लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

स्मृति नगर क्षेत्र में एक डॉगी को कुचलने का वीडियो वायरल हुआ था. उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच पड़ताल के बाद कल आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. वाहन को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है : सुखनंदन राठौर, एएसपी, दुर्ग

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी : पुलिस ने शिकायत व वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया और गाड़ी के नंबर के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया. जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने अभी कुमार द्विवेदी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

जिला पंचायत धमतरी में नौकरी का मौका, 3 दिसंबर को होगा इंटरव्यू
भिलाई में सत्ताइस लाख की ठगी, लिंक के जाल में फंसी महिला,शेयर मार्केट में मुनाफे का दिखाया था सपना
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में न्योता भोजन, जनसहयोग से 75 हजार से ज्यादा बार आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details