भिलाई :भिलाई के सेक्टर-4 में शिवजी अर्पण समिति ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया.इस समारोह में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने शिरकत की.इस दौरान सांसद विजय बघेल को अपना बचपन याद आ गया. बचपन की याद को ताजा करने के लिए सांसद विजय बघेल भी बच्चे बन गए और समारोह में मौजूद बच्चों के साथ होली खेली.इस दौरान सांसद ने बच्चों को हर्बल गुलाल, रंग बिरंगी टोपी और मिठाईयां भी दी.
भिलाई में बच्चों के साथ सांसद बने बच्चे, बचपन याद कर खूब खेला रंग गुलाल - Holi Celebration 2024 - HOLI CELEBRATION 2024
Durg MP Vijay Baghel दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने होली के अवसर पर बच्चों के साथ होली खेली.इस दौरान सांसद ने बच्चों को रंग और मिठाईयां भी बांटी. Holi Celebration 2024
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 23, 2024, 6:25 PM IST
होली पर्व को लेकर बच्चों में उत्साह :आपको बता दें कि होली के दो दिन पहले ही स्कूली बच्चों में होली का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा सांसद ने बच्चों के साथ होली मिलन समारोह में रंग गुलाल खेला. सांसद ने बच्चों को मिठाईयां देकर रंगों के पर्व की शुभकामनाएं दी.आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन शिवजी अर्पण सेवा समिति ने किया था. शिवजी अर्पण सेवा समिति स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों की अच्छी शिक्षा और रहन सहन के लिए काम करता है.इसी वजह से होली के अवसर पर होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया था.
सांसद ने बच्चों को दी शुभकामनाएं :इस कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि होली एक ऐसा रंग बिरंगा त्यौहार है, जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है. इस दौरान सांसद ने युवा साथियों को होली की बधाई दी.साथ ही साथ मानव सेवा के लिए निरंतर काम करने का संदेश दिया.