दुर्ग :छत्तीसगढ़ सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. इस फैसले के बाद बीजेपी के आह्वान पर आज बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघर पहुंचे और इस फिल्म को देखा. भिलाई के सपेला चौक के पास चंद्रा मौर्या सिनेमा हॉल में यह फिल्म दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल की पहल पर दिखाई गई.
"जिस सच्चाई को छुपाया, वह अब सामने" : भिलाई में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के बाद दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल भावुक हो गए. विजय बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस सच्चाई को पहले छुपाया गया था, वह अब सामने आ रही है. गोधरा कांड के बारे में जो सच्चाई छुपाई गई, वह फिल्म में पूरी तरह से प्रदर्शित की गई है.
दुर्ग सांसद ने गोधरा कांड को लेकर कही बड़ी बात (ETV Bharat)
समाज में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए जो कृत्य किए गए, उन्हें देश की जनता को जानने का पूरा हक है. इसलिए प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है. सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता, जो पूरी इस फिल्म में सटीक रूप से दिखाया गया है : विजय बघेल, सांसद, दुर्ग लोकसभा
फिल्म को लेकर जनता में गजब का उत्साह : दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने आगे कहा कि फिल्म ने यह दर्शाया कि किस तरह से सच को दबाने की कोशिश की गई. लेकिन अंत में उसे जनता के सामने लाया गया. फिल्म देखने के बाद सांसद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इस फिल्म को लेकर जनता में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.