दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने जिले से क्राइम के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है. बीते 8 नवंबर की रात को अमित जोश को एनकाउंटर में दुर्ग पुलिस ने ढेर किया था. उसके बाद से लगातार उसके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उसके बाद दुर्ग पुलिस ने बीते 17 नवंबर को उसके राइट हैंड संतोष राव को गिरफ्तार किया. अब अमित जोश का एक और शागिर्द पकड़ा गया है. दुर्ग पुलिस ने अभिषेक कुमार नाम के शख्स को सिलवासा दादरा और नगर हवेली से गिरफ्तार किया है
अभिषेक सिंह की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी: दुर्ग पुलिस ने अभिषेक सिंह की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताया है. अभिषेक सिंह की दादरा और नगर हवेली से गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक सिंह अमित जोश का वीडियो यूट्यूब पर लोड करने का काम करता था. वह ज्योतिषी के क्षेत्र से भी जुड़ा हुआ है. अमित जोश के दोस्त रुपेश ने अभिषेक कुमार की दोस्ती अमित जोश से कराई थी.
अभिषेक सिंह की गिरफ्तारी (ETV BHARAT)
अमित जोश को फरारी के दौरान मदद करने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस केस में दादरा और नगर हवेली के अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसने अमित जोश को शरण दी थी. अभिषेक कुमार को अभिषेक महाराज के नाम से भी जानते हैं. इसने अमित जोश को दादरा और नगर हवेली से भगाने का भी काम किया था. रुपेश कुमार ने अभिषेक कुमार की जान पहचान अमित जोश से कराई थी: सत्य प्रकाश तिवारी,सीएसपी भिलाई नगर
दुर्ग पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)
आठ नवंबर को मारा गया अमित जोश: इसी महीने 8 नवंबर को दुर्ग का हिस्ट्रीशीटर बदमाश अमित जोश मारा गया. उसके ऊपर 35 से अधिक क्राइम के केस दर्ज थे. दुर्ग पुलिस ने बताया कि मात्र 14 साल की उम्र में ही अमित जोश ने अपराध की दुनिया में कदम रख लिया था. उसके ऊपर मर्डर, फायरिंग, मारपीट, गुंडागर्दी समेत कई मामले दर्ज थे. 25 जून 2024 को अमित जोश ने दुर्ग में बाइक सवार युवकों पर फायरिंग की थी. इस केस की जांच में पुलिस ने कार्रवाई की और 8 नवंबर को एनकाउंटर में अमित जोश की मौत हुई.