दुर्ग:दुर्ग जिले के शातिर बदमाश संजय बिहारी को कलेक्टर ने जिला बदर कर दिया है. संजय बिहारी जिले में हत्या, डकैती, अवैध वसूली जैसे दर्जनों संगीन अपराधों में शामिल था. संजय के खिलाफ मोहन नगर थाने में ही अलग-अलग 13 अपराध दर्ज हैं.
शातिर अपराधी संजय बिहारी को किया गया जिला बदर - Durg Criminal Sanjay Bihari - DURG CRIMINAL SANJAY BIHARI
दुर्ग जिले का शातिर अपराधी संजय बिहारी को जिला बदर कर दिया गया है. संजय के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 2, 2024, 6:52 PM IST
इन क्षेत्रों में प्रवेश होगा निषेध:बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर उसे जिला बदर किया गया है. संजय सिंह को दुर्ग के साथ ही सीमावर्ती जिले रायपुर, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, बालोद एवं धमतरी जिले की सीमाओं से आदेश पारित की तिथि से एक सप्ताह के अंदर बाहर चले जाने का आदेश दिया गया है. ऐसे में तय तिथि से एक साल तक तय जिलों की सीमाओं में संजय बिहारी का प्रवेश निषेध होगा.
मोहन नगर थाने में 13 अपराध दर्ज:इस बारे में दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि संजय बिहारी पर कई केस दर्ज हैं. साल 1994 से आम लोगों को हथियार दिखाकर डराने, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देना, अवैध शराब की बिकी, अवैध वसूली जैसे कामों में वह शामिल रहा है. अकेले मोहन नगर थाने में उसके खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं. कई बार कार्रवाई की गई है, हालांकि उसमें कोई सुधार नहीं आया है. ऐसे में चुनावी माहौल में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला दण्डाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने संजय बिहारी को जिलाबदर कर दिया है.