दुर्ग : जिले में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. साइबर ठग, फर्जी कॉल और सोशल मीडिया संदेशों के जरिए लोगों को अधिक लाभ का लालच देकर उनसे ठगी किया जा रहा है. इन घटनाओं से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. इसे ध्यान में रखते हुए दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने
अधिक लाभ का लालच देकर कर रहे ठगी : शहर में बढ़ते स्टॉक एक्सचेंज फ्रॉड से बचाव के संबंध में दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने एडवाइजरी जारी की है. साइबर ठग अब सोशल मीडिया अकाउंट, फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल या व्हाट्सएप-टेलीग्राम मैसेज भेजकर लोगों को शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा दे रहे हैं. वे कम समय में अधिक लाभ का वादा करते हैं और लोग उनके झांसे में आकर ठगों के बताए गए खातों में बड़ी राशि ट्रांसफर कर देते हैं. बाद में पता चलता है कि जिस नंबर से कॉल की गई थी, वह फर्जी सिम से किया गया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ठगी : आईजी दुर्ग रामगोपाल गर्ग ने कहा, "ठग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट और ऐप्स बनाकर लोगों को धोखा देते हैं. व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप्स में कुछ सदस्य शेयर ट्रेडिंग और निवेश के लिए अन्य लोगों को उकसा रहे हैं. किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, ये फर्जी हो सकती हैं और आप फंस सकते हैं. हर रोज समाचार पत्रों और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशनों में कई मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं."