छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साइबर ठगों के निशाने पर दुर्ग भिलाई, आईजी रामगोपाल गर्ग ने लोगों को किया जागरूक - Cyber Fraud - CYBER FRAUD

दुर्ग संभाग के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात में इजाफा हुआ है. अब पुलिस लगातार ऑनलाइन ठगी को लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने एडवाइजरी जारी कर ऑनलाइन ठगी से लोगों को जागरूक रहने का संदेश दिया है.

DURG RANGE IG RAM GOPAL GARG
दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 19, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 10:43 PM IST

आईजी रामगोपाल गर्ग ने एडवाइजरी जारी किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : जिले में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. साइबर ठग, फर्जी कॉल और सोशल मीडिया संदेशों के जरिए लोगों को अधिक लाभ का लालच देकर उनसे ठगी किया जा रहा है. इन घटनाओं से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. इसे ध्यान में रखते हुए दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने

अधिक लाभ का लालच देकर कर रहे ठगी : शहर में बढ़ते स्टॉक एक्सचेंज फ्रॉड से बचाव के संबंध में दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने एडवाइजरी जारी की है. साइबर ठग अब सोशल मीडिया अकाउंट, फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल या व्हाट्सएप-टेलीग्राम मैसेज भेजकर लोगों को शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा दे रहे हैं. वे कम समय में अधिक लाभ का वादा करते हैं और लोग उनके झांसे में आकर ठगों के बताए गए खातों में बड़ी राशि ट्रांसफर कर देते हैं. बाद में पता चलता है कि जिस नंबर से कॉल की गई थी, वह फर्जी सिम से किया गया था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ठगी : आईजी दुर्ग रामगोपाल गर्ग ने कहा, "ठग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट और ऐप्स बनाकर लोगों को धोखा देते हैं. व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप्स में कुछ सदस्य शेयर ट्रेडिंग और निवेश के लिए अन्य लोगों को उकसा रहे हैं. किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, ये फर्जी हो सकती हैं और आप फंस सकते हैं. हर रोज समाचार पत्रों और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशनों में कई मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं."

"ये लोग आपके निवेश पर घंटों में लाभ दिखाते हैं. प्रारंभ में आप हजारों में पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन जब निवेश लाखों या करोड़ों में पहुंच जाता है, तो वे और अधिक निवेश की शर्तें रख देते हैं और फिर निकासी की अनुमति नहीं देते. ऐसे कई ग्रुप विदेश से भी संचालित होते हैं. निवेश करने से पहले अपने जागरूक मित्र, पत्रकार, वकील या किसी पुलिस अधिकारी से जरूर चर्चा करें. सावधान रहें और अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखें." - रामगोपाल गर्ग, आईजी, दुर्ग रेंज

"साइबर प्रहरी" पहल से जागरुकता का प्रयास : दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग के नेतृत्व में 'साइबर प्रहरी' नामक एक पहल शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को साइबर ठगी से बचाना है. साइबर प्रहरी के माध्यम से पुलिस लोगों को ऑनलाइन सुरक्षा और साइबर अपराध से बचने के उपायों की जानकारी लगातार देती है.

आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा है कि ऑनलाइन निवेश या किसी भी प्रकार की वित्तीय लेन-देन करते समय सतर्क रहें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अपने और अपने परिवार को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रखें. इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए पुलिस द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करें.

हरियर छत्तीसगढ़ की राह में कौन बना रोड़ा, अरबों हुआ खर्च लेकिन नतीजा शून्य बटा सन्नाटा - Harihar Chhattisgarh yojna
छत्तीसगढ़ में पैदावार की कमी से वैज्ञानिकों का इनकार, फिर क्यों परेशान हैं किसान - Chhattisgarh Rainfall
किसानों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, कृषि उपज मंडी अधिनियम में किया संशोधन - Agricultural Produce Market Act
Last Updated : Jul 19, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details