पलामू: किराए के मकान में नकली शराब बनाई जा रही थी, साथ ही गांजा की तस्करी भी की जा रही थी. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के सुदना के गौरिया स्थान के इलाके में नकली शराब बनाया जा रहा है और गांजा की तस्करी की जा रही है.
इसी सूचना के आलोक में प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि जिस घर में छापेमारी की जानी है वह बंद है. पुलिस ने जब बंद घर की तलाशी ली तो उसके अंदर से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री बराबर हुई. पुलिस ने मौके से 13 अलग-अलग प्रकार के सामग्री को जब्त किया है जो शराब बनाने में इस्तेमाल होता है. पुलिस ने मौके से 380 ग्राम गांजा भी बरामद किया है.
टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि पूरा नकली और अवैध शराब का कारोबार किराए के मकान में चल रहा था. उन्होंने बताया कि मकान मुरारी प्रसाद नामक व्यक्ति का है लेकिन उन्होंने नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश कुमार सोनी को किराया पर दिया था. मुकेश कुमार सोनी ही यह अवैध कारोबार कर था.