डूंगरपुर :जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और बिछीवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के जांबूडी ग्राम स्थित एक घर और खेत से एक करोड़ कीमत का 202 किलो अवैध गांजा ओर उसके पौधे बरामद किए. आरोपी ने अपने खेतों में ही गांजे की अवैध फसल उगाई थी और उसे घर में छुपाकर रखा था. कार्रवाई के दौरान आरोपी मकान मालिक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस और एनसीबी की टीम मामले की छानबीन में जुटी है.
बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि एनसीबी जोधपुर के कनिष्ठ आसूचना अधिकारी राजेश चौधरी से सूचना मिली कि जांबूडी गांव में अवैध गांजे की खेती की जा रही है. इस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी समेत एनसीबी टीम के अधिकारी जांबूडी पहुंचे. सूचना के अनुसार पुलिस ने दिनेश पुत्र अडेला बरंडा के घर पर दबिश दी. पुलिस टीम ने घर के अंदर तलाशी ली. इस दौरान एक साड़ी और दो प्लास्टिक के कट्टों में हरे रंग की पत्तियां, बीज और फूल नजर आए.