डूंगरपुर : रामसागड़ा थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत के गुजरात बॉर्डर से सटे रेस्टोरेंट बार पर छापमार कार्रवाई की. इस दौरान बार संचालन को लेकर कई तरह की गड़बड़ियां मिलीं, जिस पर पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बार रेस्टोरेंट के लाइसेंसधारी बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले में चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर आचार संहिता लागू है. इसके तहत अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रामसागड़ा थाना क्षेत्र ने गुजरात बॉर्डर पर सटे वीरपुर में एक बार रेस्टोरेंट में अवैध गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से जॉइंट कार्रवाई की गई. दोनों टीमों ने मिलकर रेस्टोरेंट बार अशीरियन पैलेस पर छापेमारी की.