जालौर:जिले के सायला थाना क्षेत्र में पोषणा-उनडी रोड पर बजरी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार शाम करीब 6 बजे हुआ.
दरअसल, बावतरा गांव निवासी उत्तमपुरी गोस्वामी (32), उनकी पत्नी पिंटा देवी (30) और उनके दो बच्चे हेमराज (5) व चिंटू (8) बाइक पर कोरा गांव में एक शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे. पोषणा-उनडी रोड पर बजरी से लदे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.