अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में नकल और डमी कैंडिटेट के परीक्षा में बैठने के कड़े इंतजामों के बावजूद परीक्षार्थी गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को भूगोल विषय की परीक्षा में एक डमी कैंडिडेट और एक नकलची को पकड़ा गया है.
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधनों के उपयोग और नकल को रोकने के लिए बोर्ड गंभीर है और परीक्षा आयोजन की रणनीति भी इसके अनुरूप ही तैयार की गई है. यही वजह है कि जहां भी मूल परीक्षार्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट परीक्षा में बैठते हैं, वे पकड़े जा रहे है. शनिवार को भूगोल विषय की परीक्षा में गंगापुर सिटी के पदमपुरा क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में केंद्र अधीक्षक ने एक डमी कैंडिडेट को पकड़ा. केंद्र अधीक्षक ने फर्जी कैंडिडेट समर सिंह गुर्जर के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.