अबुआ आवास योजना में बरती जा रही अनियमितता जामताड़ा: दुमका लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही अबुआ आवास योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया है. सांसद ने कहा है कि सरकार की अबुआ आवास योजना में शामिल मंत्री और विधायक वही करते हैं जो अधिकारी कहते हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना में जिनके पास पक्के मकान हैं, जिसके पास चार पहिया वाहन हैं, उसे अबुवा आवास मिला है. एक ही परिवार में पिता और बेटे को अलग-अलग मकान मिला है. सांसद ने इस मामले में जांच कराने की मांग उठाई है.
'अपनी गलती की सजा भुगत रहे हेमंत सोरेन'
सांसद ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली हेमंत सरकार हो या वर्तमान सरकार, अब तक कोई काम नहीं हुआ. हेमंत सोरेन ने गलती की और उन्हें जेल जाना पड़ा. सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और उनके जेल जाने को लेकर विपक्षी दल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ईडी के पास पुख्ता सबूत हैं और हेमंत सोरेन अपनी गलती की सजा भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी गलती करेगा उसे जेल जाना पड़ेगा. अगर हेमंत सोरेन ने अपराध किया है तो वह जेल गये हैं. ईडी अपना काम कर रही है. इसमें बीजेपी नेताओं का कोई हाथ नहीं है.
कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां
सांसद सुनील सोरेन ने अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनायीं. सांसद ने कहा कि 5 साल में से 2 साल कोरोना के कारण कोई काम नहीं कर सके. उन्हें 3 साल तक जो काम करने का मौका मिला, उन्होंने लोगों को सुविधाएं देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 ट्रेनों का ठहराव कराया है. उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत उनके क्षेत्र के तीन रेलवे स्टेशनों, दुमका, विद्यासागर और जामताड़ा का करोड़ों रुपये से कायाकल्प किया जायेगा, जिसका काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस अमृत योजना के तहत कार्य का विधिवत उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा.
बता दें कि दुमका सांसद सुनील सोरेन अपने दौरे के दौरान जामताड़ा पहुंचे थे. इस दौरान वे कुछ देर के लिए सर्किट हाउस में रुके थे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
यह भी पढ़ें:दुमका सांसद सुनील सोरेन के कार्यों से जामताड़ा का व्यवसायी वर्ग कितना संतुष्ट, जानिए क्या कहते हैं खुदरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष तरुण गुप्ता
यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: महिलाओं ने कहा- काफी पिछड़ा है हमारा दुमका, बताया किस मुद्दे पर देंगे वोट
यह भी पढ़ें:दुमका सांसद सुनील सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन, कोयला रैक प्वाइंट हटाने की लोग कर रहे मांग