नई दिल्ली:कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक, जीबी पंत और गुरु नानक आई केयर में भी रेजिडेंट डॉक्टरों की सुबह से ही हड़ताल शुरू हो गई. इस दौरान अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी हुई. मरीजों के परिजन पूरे अस्पताल परिसर में अलग-अलग विभागों में चक्कर काटते रहे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इलाज नहीं मिला.
डेढ़ महीने के बच्चे को भी करना पड़ा इंतजारःपश्चिमी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके से लोकनायक अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग में अपने बच्चे को दिखाने आए मोहम्मद फैजल ने बताया कि मेरे डेढ़ महीने के बच्चे फरहान का यहां पैदा होने के बाद से ही इलाज चल रहा है. बच्चा मोती नगर के एक छोटे अस्पताल में पैदा हुआ था. लेकिन उसके होंठ कटे थे और भी अन्य कई परेशानियां थी, जिसके बाद उसे लोकनायक अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. अस्पताल से उसका इलाज चल रहा है. पिछली बार जब अस्पताल में दिखाने आए थे तो बच्चे की कई सारी जांच यहां डॉक्टर ने बताई थी और उन जांच को कराने के बाद आज ओपीडी में देखने के लिए बुलाया था.
"सुबह 6:00 बजे अस्पताल पहुंच गया और पर्चा बनवा लिया. पर्चा लेकर जब अपने डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि आज हड़ताल है. मरीज नहीं देखेंगे. मैंने उनसे ज्यादा रिक्वेस्ट की तो उन्होंने कहा कि आप इमरजेंसी में जाकर दिखा लो. इमरजेंसी में पहुंचा तो उन्होंने कहा बच्चों की इमरजेंसी में चले जाइए 14 नंबर में वहां जाकर डॉक्टर बच्चे को देख लेंगे. जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने कह दिया कि नहीं आज हड़ताल है."- फैजल, तीमारदार
छोटे डॉक्टरों की हड़ताल लेकिन बड़े डॉक्टरों ने भी नहीं देखें मरीजःफैजल ने कहा कि सुबह 6 बजे से अस्पताल में आए हुए अब 11 बज चुके हैं. लेकिन, अभी तक कोई बच्चे को देखने को तैयार नहीं है. छोटे डॉक्टरों की हड़ताल है. लेकिन बताया जा रहा है कि बड़े डॉक्टर मरीज को देख रहे हैं लेकिन सभी जगह चक्कर काटने के बाद भी किसी डॉक्टर ने बच्चे को नहीं देखा है. मैं ऑटो चलाकर गुजारा करता हूं. दिन में 400 रुपए कमाता हूं. इंद्रलोक से लोकनायक अस्पताल तक आने में एक तरफ से डेढ़ सौ रुपए लगते हैं. जाने के भी डेढ़ सौ रुपए. यानी मेरे 300 रुपए आने जाने में खर्च होंगे. इसके बाद भी बच्चे को इलाज नहीं मिल रहा.
जरूरी मरीजों का भी टाला गया इलाजःवहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के घोंडा इलाके से लोकनायक अस्पताल में अपने गले का ऑपरेशन कराने के लिए पहुंचे मरीज ने बताया कि मेरा पिछले 9 महीने से यहां से इलाज चल रहा है. यहां मेरे गले का ऑपरेशन करने के लिए चार तरह की जांच बताई थी और उसके बाद आज अस्पताल में जांच की रिपोर्ट देखने के लिए बुलाया था. अब यहां जांच रिपोर्ट देखने के बाद भर्ती करने को बोला गया है. लेकिन, भर्ती करने के लिए कोई पेपर बनाने के लिए तैयार नहीं है. पेपर बनाने वाले कह रहे हैं कि आप जीबी पंत में चले जाओ. पंत वाले देख लेंगे.