उदय शंकर सिंह, एसपी (Etv Bharat) फतेहपुर: जिले में एक हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गाजीपुर थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला था. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक और कृपाशु शुक्ला का फोन भी बरामद किया है.
कृपाशु आरोपी के प्रेमिका पर रखता था बुरी नजर
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि आरोपी केशन चंद्र की प्रेमिका पर कृपाशु शुक्ला ऊर्फ सत्यम बुरी नजर रखता था, जिसके कारण केशन चंद्र ने अपने साथी आशीष के साथ मिलकर बीती 29 अप्रैल की रात ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव नहर कोठी के खंडहर मे कृपाशु शुक्ला को शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. पहचान छिपाने के उद्देश्य से मृतक के चेहरे पर ईंट से प्रहार कर चेहरा कूच दिया था. इसके बाद आरोपी ने मृतक के शव को गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक काजीपुर के पास सूखी नहर में फेंक दिया था.
थाना प्रभारी गाजीपुर विनोद मिश्रा और उनकी टीम ने गहनता से की गई. छानबीन के बाद मामले का खुलासा करते हुए आरोपी केशन चंद्र और उसके साथी आशीष निवासी सिधाव को शनिवार को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: हत्या के बाद संदूक में भरकर फेंकी युवक की लाश, पहचान छिपाने के लिए जलाया, गले पर हमले के निशान - Mathura Murder
ये भी पढ़ें: पिता-पुत्री को कुचलने का प्रयास करने के आरोपी दिव्यांश की कार पूर्व मंत्री के आवास से बरामद, पुलिस पर उठे सवाल - Attempt Murder Father And Daughter