राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज बारिश से अलवर में बहने लगे झरने, कृष्ण कुंड झरने में नहाने पहुंचे हजारों लोग, पुलिस ने किया आगाह - Krishna Kund waterfall in Alwar - KRISHNA KUND WATERFALL IN ALWAR

अलवर में शनिवार रात से हो रही बारिश से प्रमुख स्थलों पर झरने बहने लगे हैं. शहर के कृष्ण कुंड झरने में भी पानी की अच्छी आवक हुई. इसके चलते यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. पुलिस ने भी लोगों से सर्तक रहने की अपील की है.

waterfalls started flowing in Alwar
तेज बारिश से अलवर में बहने लगे झरने (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 4:40 PM IST

कृष्ण कुंड झरने में जुटी हजारों की भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा (ETV Bharat Alwar)

अलवर: जिले में शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते सुबह कई प्रमुख स्थलों पर झरने बह निकले. इन झरनों में नहाने का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सुबह से ही पहुंचने लगे. पर्यटकों की बढ़ती संख्या और दुर्घटना की संभावना को देखते हुए अलवर पुलिस की ओर से यहां आने वाले पर्यटकों को सावधानी बरतने के लिए भी कहा जा रहा है.

सुबह से कृष्ण कुंड पर लगा पर्यटकों का रेला: अलवर शहर में कृष्ण कुंड स्थित झरने में बारिश का पानी आने से रविवार सुबह से ही पर्यटकों का रेला कृष्ण कुंड पर दिखाई दिया. कृष्ण कुंड पर हर वर्ग के लोग लुत्फ उठाने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंचे. लोगों का कहना है कि अच्छी बारिश के चलते मौसम सुहावना हुआ है. लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए घरों से बाहर निकले हैं.

पढ़ें:राजस्थान में आफत बनी बारिश, 24 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट - Rajasthan weather report

कृष्ण कुंड पर झरने का लुफ्त उठाने के लिए आए सौरभ कालरा ने बताया कि भोलेनाथ अलवर पर मेहरबान हैं. इसी का परिणाम है कि अलवर जिले के झरने बहने लगे. यह इस बार सावन की सबसे अच्छी बारिश है. इसी का लुफ्त उठाने के लिए कृष्ण कुंड पर करीब 5 हजार से ज्यादा लोग रविवार के दिन पहुंचे हैं. कृष्ण कुंड को अलवर का मुख्य हैपनिंग स्पॉट माना जाता है. उन्होंने कहा कि कृष्ण कुंड पर रविवार को अलवर शहर के लोग ही नहीं बल्कि दिल्ली व हरियाणा से भी लोग पहुंचे और मौसम का लुफ्त उठाया.

पढ़ें:करौली मे मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, बारिश से गिरा मकान... अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत - Rain in Karauli

मौसम में बरते सावधानी: किशन कुंड पर मौजूद कोतवाली थाने के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में कृष्ण कुंड पर आने वाले पर्यटकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. जिससे कोई दुर्घटना का शिकार ना हो. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में कई जगहों से दुर्घटना की खबरें सामने आ रही हैं. यहां इस तरह के हादसे ना हों, इसके लिए पर्यटकों को समझाइश की गई है.

पढ़ें:बरसात ने करौली में मचाई तबाही, कहीं मकान हुआ जमींदोज तो कहीं उफान पर नदी-नाले, डैम फुल - Heavy Rain In Karauli

बारलाबास और ढिगावडा में ढहे मकान: जिले के राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के बारलाबास व पंचायत समिति क्षेत्र ग्राम ढिगावडा में बारिश के चलते मकान ढह गए. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. लोगों की अपील पर जिला प्रशासन की ओर से परिवार के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई. तहसीलदार विनोद शर्मा ने बताया कि मौके पर मकान ढह गया. इससे घर का सामान नीचे दब गया. परिवार के लिए रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details