उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जायदाद के लालच में बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला, डाइनिंग टेबल का कांच उठाकर सिर पर मारा

फतेहपुर में जायदाद के लालच में बेटे ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस बेटे की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 7:32 PM IST

फतेहपुर :जायदाद के लालच में बेटे ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. खून से लछपथ बुजुर्ग पिता को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया है. घटना जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग इलाके की है.

घटना के संबंध में पीड़ित पिता रामभरोसे ने बताया कि बेटे ने पूरी जमीन पर कब्जा जमा रखा है. बड़े बेटे की मृत्यु के बाद बहू की दोबारा शादी करने के लिए उन्होंने जमीन बेचनी चाही तो बेटे ने उसका विरोध किया. रविवार को पहले तो बेटे ने उन्हें मारापीटा और फिर घर में रखे डाइनिंग टेबल का कांच उठाकर उनके सिर मार दिया. कांच लगने से उनके सिर पर गंभीर घाव हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. इधर पिता को लहुलुहान हालत में छोड़कर आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
वहीं घायल पिता का इलाज कर रहे जिला अस्पताल के चिकित्सक भूपेंद्र ने बताया कि इलाज के लिए लाया गया व्यक्ति खून से लथपथ हालत में था. उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उसकी स्थित सामान्य है. सतर्कता के लिए उसके सिर का सीटी कराया जाएगा. तभी यह पता चलेगा कि सिर में गम्भीर चोटें है या नहीं. इधर पुलिस ने पीड़ित पिता से बातचीत की है. घटना के बाद घर छोड़कर भागे बेटे की तलाश की जा रही है. फिलहाल उसका पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details