दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव के मद्देनजर द‍िल्‍ली में बढ़ी शराब की ड‍िमांड, टेंपों में लदी शराब की बड़ी खेप बरामद - huge consignment of liquor seized - HUGE CONSIGNMENT OF LIQUOR SEIZED

Illegal Liquor seized : दिल्ली में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की ड‍िमांड बढ़ने लगी है. वहीं शराब की अवैध तस्‍करी पर श‍िकंजा कसने के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस पूरी मुस्‍तैदी से जुटी है. इसी कड़ी में नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले के नारकोट‍िक्‍स स्‍क्‍वायड की टीम ने अवैध शराब से लदे एक टेंपों को जब्‍त क‍िया है. वहीं एक इंटरस्‍टेट तस्‍कर को भी ग‍िरफ्तार क‍िया है.

टेंपों में लदी शराब  की बड़ी खेप बरामद,सप्‍लायर अरेस्‍ट
टेंपों में लदी शराब की बड़ी खेप बरामद,सप्‍लायर अरेस्‍ट (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 7:39 PM IST

नई द‍िल्‍ली: जैसे-जैसे द‍िल्‍ली में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे द‍िल्‍ली-एनसीआर में शराब की ड‍िमांड बढ़ने लगी है. शराब की अवैध तस्‍करी पर श‍िकंजा कसने के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस हर ज‍िले में पूरी मुस्‍तैदी से जुटी है. नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले के नारकोट‍िक्‍स स्‍क्‍वॉयड की टीम ने नंद नगरी इलाके से अवैध शराब से लदे एक टेंपों को जब्‍त क‍िया है. साथ ही इस मामले में अवैध ल‍िकर के एक इंटरस्‍टेट तस्‍कर को ग‍िरफ्तार क‍िया है ज‍िसकी पहचान प्रेम नगर, किरारी के रहने वाले विक्रम (35) के रूप में की गई है. आरोपी के ख‍िलाफ पहले से एक्‍साइज एक्‍ट के तहत दो मामले दर्ज हैं.

नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला डीसीपी डॉ. जॉय ट‍िर्की के मुताब‍िक, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ज‍िले में अवैध शराब और दूसरी नशे की तस्‍करी को रोकने के ल‍िए अलग-अलग टीम कार्रवाई में जुटी हैं. ज‍िले के ऑपरेशंस सेल के अंतर्गत नारकोट‍िक्‍स स्‍क्‍वायड इसके ख‍िलाफ पूरी तत्‍परता के साथ काम में जुटा है. नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम को 9/10 मई की मध्‍यरात्र‍ि में मुखब‍िर से गुप्‍त सूचना म‍िली थी क‍ि हर‍ियाणा से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खरीदकर द‍िल्‍ली में सप्‍लाई होने जा रही है. नाइट पेट्रोल‍िंग के दौरान टीम को म‍िली इस गुप्‍त सूचना के आधार पर तत्‍पर कार्रवाई की गई. एसीपी/ऑपरेशंस की देखरेख में नारकोटिक्स स्क्वाड के चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर किरणपाल के नेतृत्व में एक डेड‍िकेटेड टीम का गठन क‍िया गया. इसके बाद टीम ने नंद नगरी इलाके में स्‍थ‍ित गगन सिनेमा रेड लाइट के पास जाल बिछाया.

गुप्‍त सूचना म‍िलने के बाद टीम ने तड़के मुखबिर की निशानदेही पर एक टेंपो नंबर DL-1LY-1769 को रोका और जांच की गई. जांच के दौरान टेंपो से सफेद प्लास्टिक की 80 बोरियां बरामद की गईं जिनमें सभी कार्टन शराब से भरी हुई थी. प्रेम नगर, किराड़ी न‍िवासी टेंपों ड्राइवर विक्रम पुत्र राम प्रकाश के कब्जे से 'हरियाणा में बिक्री के लिए' मॉर्का वाली अवैध शराब की बोतलें बरामद हुईं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के राजौरी गार्डन में कार डीलर से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

नारकोटिक्स स्क्वाड ने भारी मात्रा में अवैध शराब के रूप में 2000 क्वार्टर और 960 हॉफ बोटल बरामद कीं जोक‍ि करीब 720 लीटर शराब है. आरोपी ने आसान तरीके से पैसा कमाने के ल‍िए यह अपराध का रास्‍ता अपनाया. पुल‍िस ने अवैध शराब तस्‍करी के आरोप में व‍िक्रम के ख‍िलाफ दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम की धारा के अंतर्गत नंद नगरी थाने में मामला दर्ज क‍िया गया है.

जांच के दौरान आरोपी विक्रम ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि चुनाव नजदीक आने की वजह से शराब की मांग बढ़ गई है. आरोपी ने बताया क‍ि हरियाणा के सोनीपत से वह अपने स्रोत से अवैध शराब खरीदता है और इसे दिल्ली-एनसीआर के सीमावर्ती इलाकों में आपूर्ति करता था. पुल‍िस ने अब इस मामले में आरोपी की अन्‍य मामलों में संभावित संलिप्तताओं का पता लगाया जा रहा है. मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के संगम विहार में डबल मर्डर, रील्स बनाने को लेकर हुआ विवाद; नाबालिगों पर चाकू से किए कई वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details