नई दिल्ली: जैसे-जैसे दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे दिल्ली-एनसीआर में शराब की डिमांड बढ़ने लगी है. शराब की अवैध तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस हर जिले में पूरी मुस्तैदी से जुटी है. नॉर्थ ईस्ट जिले के नारकोटिक्स स्क्वॉयड की टीम ने नंद नगरी इलाके से अवैध शराब से लदे एक टेंपों को जब्त किया है. साथ ही इस मामले में अवैध लिकर के एक इंटरस्टेट तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान प्रेम नगर, किरारी के रहने वाले विक्रम (35) के रूप में की गई है. आरोपी के खिलाफ पहले से एक्साइज एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं.
नॉर्थ ईस्ट जिला डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब और दूसरी नशे की तस्करी को रोकने के लिए अलग-अलग टीम कार्रवाई में जुटी हैं. जिले के ऑपरेशंस सेल के अंतर्गत नारकोटिक्स स्क्वायड इसके खिलाफ पूरी तत्परता के साथ काम में जुटा है. नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम को 9/10 मई की मध्यरात्रि में मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खरीदकर दिल्ली में सप्लाई होने जा रही है. नाइट पेट्रोलिंग के दौरान टीम को मिली इस गुप्त सूचना के आधार पर तत्पर कार्रवाई की गई. एसीपी/ऑपरेशंस की देखरेख में नारकोटिक्स स्क्वाड के चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर किरणपाल के नेतृत्व में एक डेडिकेटेड टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने नंद नगरी इलाके में स्थित गगन सिनेमा रेड लाइट के पास जाल बिछाया.
गुप्त सूचना मिलने के बाद टीम ने तड़के मुखबिर की निशानदेही पर एक टेंपो नंबर DL-1LY-1769 को रोका और जांच की गई. जांच के दौरान टेंपो से सफेद प्लास्टिक की 80 बोरियां बरामद की गईं जिनमें सभी कार्टन शराब से भरी हुई थी. प्रेम नगर, किराड़ी निवासी टेंपों ड्राइवर विक्रम पुत्र राम प्रकाश के कब्जे से 'हरियाणा में बिक्री के लिए' मॉर्का वाली अवैध शराब की बोतलें बरामद हुईं.