उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

WATCH: देहरादून में आफत की बारिश में डूबे घर और गाड़ियां, पहले नहीं देखा ऐसा जलभराव - Flood in Dehradun

Many colonies in Dehradun submerged in rain water उत्तराखंड में बादल जमकर बरस रहे हैं. नदी नाले उफान पर हैं तो पहाड़ों पर लैंडस्लाइड हो रहा है. बारिश ने मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों का जन जीवन भी अस्तव्यस्त कर दिया है. राजधानी देहरादून में रात भर हुई बारिश ने घरों को तालाब बना दिया. घरों में घुसे पानी से लोगों का कीमती सामान नष्ट हो गया. घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गईं.

Dehradun submerged in rain water
देहरादून जलभराव समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 12:32 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 3:16 PM IST

देहरादून में बारिश में डूब गया सब कुछ (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कई इलाकों में देर रात से बारिश जारी है. राजधानी देहरादून में बीती रात 10:00 बजे के बाद से शुरू हुई बारिश ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं. आलम यह है कि कई इलाकों में इतना पानी भर गया है कि घरों के कमरों तक पानी पहुंच गया है.

देहरादून में भयंकर जलभराव (Photo- ETV Bharat)

इससे लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है. हरिद्वार, देहरादून और कुमाऊं के साथ-साथ गढ़वाल के कई इलाकों में अभी भी काले बादल छाए हुए हैं.

देहरादून की कई कॉलोनियों में भरा पानी: राजधानी देहरादून में कई क्षेत्रों में देर रात से बारिश जब हो रही थी, तब लोगों को अंदाजा नहीं था कि यह बारिश इतना नुकसान करेगी. बारिश की वजह से न केवल पानी भर गया है बल्कि पानी के साथ मलबा भी लोगों के घरों में घुस गया है.

बैठक-बेडरूम सब जगह पानी भर गया (Photo- ETV Bharat)

देहरादून के शिमला बाई पास रोड पर स्थित हिमज्योति कॉलोनी पितोवाला और आसपास के इलाके पूरे जलमग्न हो गए हैं. देहरादून के ही बल्लीवाला के आसपास की कई कॉलोनियों में सुबह तक पानी भरा रहा. कई इलाकों में फायर ब्रिगेड तो कई जगहों पर एसडीआरएफ ने भी मोर्चा संभाला.

कमरों के अंदर कमर तक पहुंचा पानी (Photo- ETV Bharat)

घर का सामान पानी में डूबा: उत्तराखंड में मानसून लगातार लोगों को परेशान कर रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटे तक इसी तरह से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने को कहा है.

ये वाहन पानी में डूब गए थे (Photo- ETV Bharat)

पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने वालों से मौसम देखकर ही यात्रा करने को कहा गया है. मौसम विभाग ने लैंडस्लाइड का खतरा जताया है. लोगों से नदी-नालों के आसपास नहीं जाने को कहा गया है.

पहले से ही उफान पर बह रहे नदी-नालों का जलस्तर लगातार हो रही बारिश के कारण और बढ़ने की आशंका है, जो खतरनाक साबित हो सकता है.

जलभराव से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा (Photo- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियों की मौत
Last Updated : Sep 2, 2024, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details