उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुबई से लखनऊ आ रहे प्लेन में एयर होस्टेस से बदसलूकी, शराबी यात्री ने किया हंगामा, कराची में लैंडिंग की चेतावनी पर माना - Dubai Lucknow flight ruckus - DUBAI LUCKNOW FLIGHT RUCKUS

दुबई से लखनऊ आ रहे प्लेन में शराबी यात्री ने जमकर हंगामा किया. इससे क्रू मेंबर के साथ अन्य यात्री भी परेशान हो उठे. बार-बार समझाने के बावजूद यात्री नहीं मान रहा था. बाद में किसी तरह मामला शांत हो पाया.

टीम ने यात्री को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
टीम ने यात्री को चेतावनी देकर छोड़ दिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 8:15 AM IST

लखनऊ :दुबई से शनिवार को लखनऊ आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की एयर होस्टेस से नशे में धुत यात्री ने अभद्रता की. क्रू मेंबर समझाने पहुंचा तो यात्री उनसे भी भिड़ गया. वह हंगामा करने लगा. एयर होस्टेस ने इसकी जानकारी विमान के पायलट को दी. घटना के दौरान प्लेन कराची के ऊपर से गुजर रहा था. पायलट ने यात्री को कराची में उतारने की चेतावनी दी. इसके बाद वह शांत हो गया. केबिन क्रू मेंबर्स की ओर से इसकी शिकायत कंप्लेंट बुक में दर्ज की गई है. हालांकि एयर होस्टेस ने किसी स्थानीय थाने में इसकी शिकायत नहीं की है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (आईएक्स-194) शनिवार को दुबई से लखनऊ आ रही थी. विमान में पीछे की सीट पर बैठा यात्री हरिकेश कुमार सीट पर शराब पी रहा था. एयर होस्टेस की नजर उस पर पड़ी तो उसने ऐसा करने के लिए मना किया. इस पर हरिकेश उससे उलझ गया. वह उससे अभद्रता करने लगा. मारपीट करने की कोशिश भी की.

क्रू मेंबर की ओर से दर्ज शिकायत और आरोपी यात्री का टिकट. (Photo Credit; ETV Bharat)

आरोप है कि उसने एयर होस्टेस को धक्का दिया. गालियां भी दीं. इस पर एयर होस्टेस ने क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दी. क्रू मेंबर के समझाने के बावजूद वह नहीं मान रहा था. घटना के दौरान प्लेन कराची के ऊपर से गुजर रहा था. पायलट ने चेतावनी दी कि यदि हरिकेश ने हंगामा करना बंद नहीं किया तो उसे कराची में ही उतार दिया जाएगा. इसके बाद वह शांत हो गया.

इसके बाद फ्लाइट लखनऊ पहुंची. विमान के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही एयरलाइंस की ओर से सुरक्षा की मांग भी की गई थी. इसके बाद यात्री को सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के हवाले कर दिया गया. लिखित शिकायत न दिए जाने के कारण यहां से उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. हालांकि केबिन क्रू मेंबर्स की ओर से इसकी शिकायत कंप्लेंट बुक में दर्ज कर ली गई.

लखनऊ एयरपोर्ट अफसरों के मुताबिक इस तरह की घटनाओं पर एयरलाइंस की ओर से डीजीसीए को मामले की जानकारी दी जाती है. इस पर डीजीसीए की ओर से यात्री के नाम का खुलासा करते हुए उसे हवाई यात्रा के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाता है. इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा पैरवी नहीं की गई. इसके कारण यात्री को चेतावनी पत्र देकर छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें :बनारस से हैदराबाद जा रहे यात्री ने फ्लाइट में एयर होस्टेस से की छेड़खानी, हंगामा; 1.5 घंटे बाद उड़ा विमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details