लखनऊ :दुबई से शनिवार को लखनऊ आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की एयर होस्टेस से नशे में धुत यात्री ने अभद्रता की. क्रू मेंबर समझाने पहुंचा तो यात्री उनसे भी भिड़ गया. वह हंगामा करने लगा. एयर होस्टेस ने इसकी जानकारी विमान के पायलट को दी. घटना के दौरान प्लेन कराची के ऊपर से गुजर रहा था. पायलट ने यात्री को कराची में उतारने की चेतावनी दी. इसके बाद वह शांत हो गया. केबिन क्रू मेंबर्स की ओर से इसकी शिकायत कंप्लेंट बुक में दर्ज की गई है. हालांकि एयर होस्टेस ने किसी स्थानीय थाने में इसकी शिकायत नहीं की है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (आईएक्स-194) शनिवार को दुबई से लखनऊ आ रही थी. विमान में पीछे की सीट पर बैठा यात्री हरिकेश कुमार सीट पर शराब पी रहा था. एयर होस्टेस की नजर उस पर पड़ी तो उसने ऐसा करने के लिए मना किया. इस पर हरिकेश उससे उलझ गया. वह उससे अभद्रता करने लगा. मारपीट करने की कोशिश भी की.
आरोप है कि उसने एयर होस्टेस को धक्का दिया. गालियां भी दीं. इस पर एयर होस्टेस ने क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दी. क्रू मेंबर के समझाने के बावजूद वह नहीं मान रहा था. घटना के दौरान प्लेन कराची के ऊपर से गुजर रहा था. पायलट ने चेतावनी दी कि यदि हरिकेश ने हंगामा करना बंद नहीं किया तो उसे कराची में ही उतार दिया जाएगा. इसके बाद वह शांत हो गया.